Post Views 41
April 14, 2025
आज दिनांक 14 अप्रैल 2025, को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के अजमेर आगमन पर अजमेर शहर युवा कांग्रेस द्वारा आदर्श नगर थाने के पास मंच बना कर जोरदार स्वागत किया ।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताओ की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी के जालोर दौरे के बीच अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने पर अजमेर आगमन पर आदर्श नगर थाने के पास युवा कांग्रेस द्वारा मंच बना कर ढोल माला, पुष्प वर्षों के साथ जोरदार स्वागत किया, साथ हे युवा कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष जी ने मुलाकात की।
स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष शोएब अख्तर, तिपाशा खींची, कविता कहार, रिषभ पटेल, तोसिफ अहमद, गर्व दत्त शर्मा, चेतन पिंगोलिया, शब्बीर चीता, फैज अली, विक्की कुमार, इरफान खान, अंकित पंवार, ओमप्रकाश मंडावरा, प्रशांत कुमार, निखिल कुमार, यश बुंदेल, मोंटू खान, फैजान खान, हिमांशु वर्मा, सुरेश राज, ओमप्रकाश जात, शिवराज चौधरी, अली नासिर आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved