Post Views 51
April 14, 2025
पुष्कर के निकट गोवलिया गाँव के रहने वाले हिसार में तैनात बीएसएफ के 22 वर्षीय जवान सागर सिंह रावत को सैन्य सलामी के साथ बीएसएफ के जवानों ने उनके पैतृक गांव में विदाई दी ।इस दौरान अंतिम संस्कार में मौजूद हर आँख नम थी और वीर सपूत की वीरता की चर्चा कर रही थी ।इससे पहले बीएसएफ के वाहन में बीएसएफ के अधिकारी और जवान परिवार के लोगो के साथ शव लेकर गोवलिया पहुचे ।देशभक्ति पूरे परिवार के खून में समाई हई है ।सागरसिंह के पिता गुमानसिंह किसान है लेकिन बड़े बेटे को सेना में भेजा और दूसरे बेटे सागर का दो साल पहले ही बीएसएफ में चयन हुआ था ।सागरसिंह की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हिसार में मौत हुई थी और मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है ।अंतिम संस्कार में तिलोरा सरपंच समुंद सिंह रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved