Post Views 91
April 16, 2025
मार्बल माइंस में काम आने वाली पोकलेन मशीन को किराए पर लेकर खुर्द बुर्द करने वाला आरोपी को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज है आपराधिक मुकदमा अनुसंधान जारी
सिविल लाइन थाना पुलिस ने माइंस में काम आने वाली पोकलेन मशीन और अन्य सामान किराए पर लेकर खुर्दबुर्द करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी से पुलिस ने खुर्द बुर्द की गई पोकलेन मशीन सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि 26 मार्च 2025 को परिवादी राजेंद्र कुमार ने थाने पर एक मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया कि उसकी मार्बल माइंस में काम आने वाली पोकलेन मशीन और अन्य सामान किराए पर लेकर खुर्दबुर्द कर दिया गया है। इस पर।मुकदमा दर्ज कर एएसआई हरिराम यादव को मामले की जांच दी गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए रसुलपुरा निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे किराए पर ले कर खुर्दबुर्द किया गया सामान और एक पोकलेन मशीन बरामद कर ली गई है। पूछताछ में सामने आया कि वह इसी तरह किराए मशीनें व सामान लेकर खुर्दबुर्द करने व बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज हैं।प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved