Post Views 781
June 3, 2017
रिपोर्ट- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल के अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को चेन्नई में द्रमुक प्रमुख करुणानिधि के 94वें जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद का चेन्नई जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। लालू इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इन नेताओं के अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से सांसद डेरेक ओ ब्रायन, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा, नेकां नेता फारूक अब्दुल्ला और राकांपा प्रमुख शरद पवार के भी समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है।
लालू की तबियत खराब
राजद के एक नेता ने बताया कि लालू प्रसाद की तबियत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिस कारण वह करुणानिधि के जन्मदिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चेन्नई नहीं जा पाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश का इस कार्यक्रम में भाग लेना तय है। करुणानिधि की बेटी और द्रमुक नेता कनिमोझी ने खुद पटना आकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया था। दोनों नेताओं ने आने का भरोसा भी दिया था, लेकिन अंतिम समय में लालू का चेन्नई जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया। पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भोज में लालू प्रसाद सहित विपक्ष के सभी नेता जुटे थे। लेकिन, नीतीश कुमार व्यस्तता के आधार पर इस भोज में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि अगले दिन नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलाने पर दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved