Post Views 31
April 13, 2025
तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का कल हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति अनुष्ठान और विभिन्न धार्मिक आयोजनो के साथ समापन हो गया ।लल्लाजी कान्हाजी के परम् उपासक कांतिकुमार भोमियाँ ने बताया कि समापन के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए ।सुबह नोखण्डी बालाजी का अभिषेक कर आरती उतारी गयी।धर्मप्रेमी गोपाल भोमिया ने बताया कि शाम को गाजे बाजे के साथ संत महात्मा उनके आवास द्वारिकापुरी पहुचे जहा पर परिवार की और से आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर संतो का स्वागत किया गया ।प्रवक्ता संजय भोमिया ने बताया कि इस अवसर आसपास के परिसर को एक दिन पहले से ही दुल्हन की तरह भगवा रंग में सजाया गया ।भोमिया ने बताया कि संत परम्परा के अनुसार संतो का स्वागत किया गया और भोजन कराकर सम्मान कर विदाई दी गयी । इस अवसर पर नोखण्डी बालाजी का मनमोहक श्रृंगार कर मंदिर के विशेष सजावट की गयी और शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ ।गौरतलब है कि नवखण्डी हनुमान मंदिर उपासक आचार्य महामंडलेश्वर नंदराम शरण जी आचार्यत्व में विद्वान पंडितो ने 4 अप्रैल से लगातार अखण्ड रामायण पाठ का पठन किया । आयोजन के प्रेणास्त्रोत नैमिषारण्य के कथाव्यास आशुतोष जी शास्त्री और आचार्य महामंडलेश्वर नन्दराम शरण जी सानिध्य में नव दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया ।पंडित दिनेश शास्त्री के सानिध्य में 6 पंडित अलग अलग पारियों में अखंड पाठ का पठन किया ।कांति कुमार भोमिया ने बताया ऐसा अनूठा आयोज स्वयं हनुमानजी की कृपा और गुरुजी के आशीर्वाद से ही सम्पन्न हुआ ।संजय भोमिया ने बताया कि उनका परिवार बहुत शौभाग्यशाली है कि ऐसा आयोजन करने का मौका मिला ।ठाकुरजी की कृपा से ऐसे आयोजन बार बार हो यही कामना है ।पंडित दिनेश शास्त्री ने बताया कि कलयुग में धर्म और पुण्य से ही भगवान खुश होते है ।भोमिया परिवार ने प्राणी मात्र की रक्षा के लिये ऐसा आयोजन कराकर धर्म को मजबूत किया है।आचार्य महामंडलेश्वर नन्दराम शरण जी ने कहा कि भोमिया परिवार पर हनुमानजी की कृपा हुई है इसलिये ऐसा आयोजन करने का अवसर मिला है और ठाकुरजी की कृपा से आगे भी ऐसे आयोजन होते रहे प्रभु से यही कामना है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved