Post Views 31
April 13, 2025
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश
नशे के आदि एमपी निवासी मजदूर की झोपडी में हुई मौत पर एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस कर रही है जांच
रविवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा में बनी कच्ची झोपड़िया में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए, तत्पश्चात मृतक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया।
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने की एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि मृतक एमपी का रहने वाला सीताराम है जिसके पत्नी और परिजन गांव गए हुए हैं। मूलत एमपी के रहने वाले यहां काफी मजदूर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं उन्हीं में इसके साले और साढू भी थे जिन्होंने उसकी पहचान की है और बताया कि मृतक सीताराम अत्यधिक नशे का आदी था शायद इसी वजह से उसकी मृत्यु हुई हो। लाश लगभग तीन दिन पुरानी बताई जा रही है फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर घटना का पता लगाने में जुटी है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved