June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर चिप से चोरी बड़ी कार्रवाइयों के बाद भी नहीं रुक रही। संयुक्त जांच टीमों ने रविवार को दूसरे दिन भी 20 और पेट्रोल पंपों पर छापे मारे। इस दौरान दो पम्पों पर मशीन में चिप लगाकर तेल की चोरी पकड़ी गई। मोहनलालगंज और हजरतगंज में पेट्रोल पम्पों पर चोरी पकड़ी गई।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन आज (सोमवार) है। हालांकि इस मौके पर कोई आयोजन नहीं होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री अपना जन्मदिन नहीं मनाते। सोमवार को ही विश्व पर्यावरण दिवस होने के कारण सुबह वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पौधारोपण करेंगे। इसके बाद वह अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ जब पहली बार सांसद बने थे, तब उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: जेवर इलाके में परिवार से लूट, हत्या और गैंगरेप पीड़ित तीनों महिलाओं ने आत्महत्या की कोशिश की है. उनमें से एक महिला ने पंखे से लटक कर जान देनी की कोशिश की. घर के अंदर पंखे से लटकते वक्त परिजनों की नजर पड़ जाने से महिला की जान बच गई. समय रहते पता चल जाने की वजह से परिजनों ने पीड़िता को बचा लिया. आपको बता दें कि पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की लंबे समय से मांग कर रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं................
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया. भारत ने पाक को 124 रनों से मात दी. भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने पाकिस्तानी टीम बौनी पड़ गई. भारत ने 48 ओवर में 319 रन बनाए.वीरेंद्र सहवाग को सलाम..!भारत की टीम ने 319 रन बनाए, इतना ही स्कोर वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है. जो कि उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. भारत ने मात्र 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए,................
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: केरोसीन की खरीद पर सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने तथा अटल पेंशन योजना के लाभ के लिये आधार कार्ड को अब अनिवार्य कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जो लोग केरोसीन पर सब्सिडी ले रहे हैं या पेंशन योजना के लिये योगदान कर रहे हैं, उन्हें अब लाभ के लिये आधार संख्या देनी होगी जिन लोगों के पास आधार नहीं है तो उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा. केरोसीन सब्सिडी के मामले में आधार प्राप्त करने.........
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- रविवार को अचानक बढ़े तापमान ने लोगों को झुलसा दिया। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 47 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। 4 जून दिल्ली एनसीआर में साल का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को इतनी ज्यादा गर्मी थी कि घरों में लगे कूलर, पंखे बेअसर हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी का प्रकोप अभी अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: आज जहां हम रहकर खुलकर सांस ले रहे हैं, हम उस धरती मां के शुक्रगुजार हैं. लेकिन धरती मां के साथ उस पर्यावरण के भी शुक्रगुजार है जिसकी खुली हवाओं के बीच हम सांस ले रहें हैं. आज दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 5 जून 1974 को हुई थी. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है, लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना.फॉरेस्ट रिसर्च ऑफ इंडिया स्टडी की रिपोर्ट के अनुसार साल 1880 से 2013 के बीच भारत में जंगल का क्षेत्र 40 फीसदी कम हो गया है. ये बात किसी से नहीं छुपी है कि आप और हम ना जाने कितनी ही बार पर्यावरण को चोट पहुंचा रहे हैं. पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं. अगर आज भी हम नहीं जागे तो भविष्य में कुछ नहीं बचेगा और पर्यावरण के विनाश के सबसे बड़े जिम्मेदार हम ही होंगे. शायद इस बात का अंदाजा पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री,............
June 5, 2017
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति में एकरूपता लाकर वीआईपी संस्कृति खत्म कर दी है, जबकि पूर्ववर्तीय सरकार में केवल पांच जिलों में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती थी और वह भी बाकी जिलों की कीमत पर।
June 4, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- बिहार इंटर आर्ट्स टॉपर मामले में गणेश के दसवीं कक्षा से पास मामले में पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि समस्तीपुर के रोसड़ा और शिवाजीनगर में की छापेमारी। इस क्रम में संजय गांधी उच्च विद्यालय के प्राचार्य, पूर्व सचिव और क्लर्क को किया गिरफ्तार। सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved