Post Views 861
June 5, 2017
रिपोर्ट- भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का टीका तैयार कर लिया है। इसे जल्द बाजार में लाने की तैयारी है।
मलेरिया के टीके के पहले चरण के मानवीय परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं, जबकि डेंगू के टीके के चूहों पर परीक्षण हुए हैं। दोनों टीकों के अगले चरण के परीक्षणों की तैयारी की जा रही है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है कि दोनों टीकों ने पहला पड़ाव सफलतापूर्वक पार कर लिया है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बॉयोटैक्नोलॉजी ने टीके तैयार किए हैं। मलेरिया एवं डेंगू मच्छरजनित बीमारियां हैं लेकिन मलेरिया एनाफिलीज तथा डेंगू एडीज इजिप्टाई मच्छर के काटने से होता है।
469 लोगों की मौत हुई थी देश में पिछले साल डेंगू और मलेरिया से
10 लाख लोग मलेरिया और 1.11 लाख लोग डेंगू से ग्रस्त हुए थे वर्ष 2016 मे
चिकनगुनिया का भी टीका जल्द
जैव प्रौद्योगिकी विभाग और सीएसआईआर इन दो टीकों के अलावा चिकनगुनिया के टीके पर भी कार्य कर रहा है।
-डॉ. हर्षवर्धन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved