For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102452204
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जेठाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश |  Ajmer Breaking News: अपनों के साथ, अपनों के बीच- जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा |  Ajmer Breaking News: नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: अजमेर मण्डल पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस, विश्व विरासत दिवस पर अजमेर मंडल की विरासत की साक्षी हेरिटेज ट्रेन  "वैली क्वीन"  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में होटल से दो युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, रिवाल्वर और 6 जिंदा राउंड जब्त |  Ajmer Breaking News: पुष्कर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंककर ईडी की कार्यवाही का जताया विरोध |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध- राठौड़ |  Ajmer Breaking News: आबकारी नीति के खिलाफ नियमों को ताक में रखकर मंदिर के सामने खोले जा रहे ठेके का क्षेत्रवासियों ने क्या विरोध, शराब की दुकान पर ताले लगाकर दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश करने के बाद देशभर में कांग्रेस दवाब बनाने के लिए ईडी अधिकारियों के खिलाफ कर रही है प्रदर्शन, | 

अजमेर न्यूज़: वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन

Post Views 41

April 17, 2025

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार डी आर एम ऑफिस बिल्डिंग वर्ष 1884 से 141 वर्ष का इतिहास समेटे है

वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन

अजमेर मंडल पर 'वर्ल्ड हेरिटेज डे' का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंडल पर 18 अप्रैल, 2025 को विश्व धरोहर दिवस (विश्व धरोहर दिवस) सहित 23 अप्रैल 2025 तक  विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कड़ी में आज वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और  भाप इंजन को शानदार रोशनी से सजाया गया। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार डी आर एम ऑफिस बिल्डिंग वर्ष 1884 से 141 वर्ष का इतिहास समेटे है । इस भवन की खासियत है कि इसका निर्माण सेंड स्टोन से किया गया है इस इमारत में टॉवर और अच्छी तरह से डिजाइन की गई मेहराब और छज्जे हैं। इस इमारत का पुरातत्व, ऐतिहासिक और स्थापत्य मूल्य हैं। भवन के अंदर आते ही सबसे पहले बड़ी और चौड़ी सिड़िया इस तकनीक से बनाई गई है कि बार बार चढ़ने और उतरने पर भी थकान का आभास नहीं होता। भवन के अंदर कमरे भी इतने बड़े और ऊच्चे बनाये गये है। कि सर्दी में गर्म व गर्मी में ठडे रहते है। इस भवन पर अजमेर शहर वासियों को गर्व है क्योंकि इसका आर्कटिक्ट बेजोड़ होने के साथ साथ विशाल भी है। यह इमारत भारतीय रेल की धरोहर सूची में शामिल हैं। इस ऐतिहासिक धरोहर को का लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण और मूल स्वरूप प्रदान करने का का कार्य भी किया जा रहा है । इसके अंतर्गत डीआरएम कार्यालय के सामने और पीछे के बरामदों को पुराने हेरिटेज लुक में साफ करना,भवन के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखने के लिए डीआरएम कार्यालय की बाहरी और आंतरिक दीवारों की सफाई, धुलाई और पॉइंटिंग,  डीआरएम कार्यालय के सौंदर्यपूर्ण लुक के लिए भवन के आसपास के क्षेत्र/परिसंचारी क्षेत्र का विकास,  हेरिटेज लुक बमाये रखने के लिए हॉल की प्लास्टरिंग, छत, फर्श की मरम्मत,  पुराने विभाजन और बरामदे के कक्ष को साफ करके हॉल में प्राकृतिक वेंटिलेशन प्रदान करना जैसे कार्य शामिल है। 


डीआरएम ऑफिस का इतिहास :- यह शहर की उन कुछ बड़ी इमारतों में शामिल है जिनका निर्माण यदि नहीं हुआ होता तो अजमेर पिछड़े शहरों में शुमार किया जाता। मंडल कार्यालय की इस विशाल इमारत की योजना 1878 में तत्कालीन अंग्रेज अफसर एडवर्ड ब्रॉसफोर्ड ने बनाई थी। राजपूताना मालवा रेलवे के समय के बाद वर्तमान मंडल कार्यालय की इस भवन को पूर्व में इंजीनियर इन चीफ कार्यालय तथा बाद में जीएलओ (जनरल लाइजन आफिस) के नाम से पुकारा जाने लगा। इस विशाल भवन का निर्माण मई, 1881 में प्रारंभ हुआ तथा दिसम्बर, 1884 में पूर्ण हुआ। इस भवन की भव्यता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसकी लागत उस समय 3.5 लाख रूपये आई थी। राजपूताना मालवा रेलवे के समय कर्नल एफ एस स्पेंटन डायरेक्टर जनरल रेलवे तथा मेजर डब्ल्यू एस एस बिसेट, मैनेजर राजपूताना मालवा रेलवे की उपस्थिति में कर्नल ई आर सी बॉसफोर्ड सीएसआई एजेन्ट के गर्वनर जनरल के द्वारा 08 मार्च, 1881 को इस भवन की नीव रखी गई। इस भवन की डिजाईन बीडब्ल्यू ब्लड एसक्यायर (सुपरिटेंडेंट ऑफ वे एंड वर्कस) तथा कैप्टेन एच एच कॉल के द्वारा तैयार की गई थी। पश्चिम रेलवे के अंतर्गत 15 अगस्त, 1956 को तत्कालीन मुख्य मंत्री श्री हरिभाऊ उपाध्याय द्वारा अजमेर मंडल का शुभारंभ किया गया था। दिनांक 1.8.1956 से दिनांक 13.2.1979 तक इसे मंडल अधीक्षक कार्यालय और उसके पश्चात अर्थात दिनांक 14.2.1979 से यह भवन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर मंडल के रूप में संचालित है।


ऐतिहासिक भाप इंजन :- ऐतिहासिक भाप इंजन का भी पुराना इतिहास रहा है। इस भाप इंजन का का निर्माण मेसर्स डब्ल्यू. जी. बगनाल लिमिटेड, स्टेनफोर्ड (यू.के.) द्वारा वर्ष 1912 में किया गया। इस भाप इंजन को गायकवाड़ स्वामित्व वाले बड़ोदा राज्य रेलवे द्वारा खरीदा गया था। इसके रखरखाव का कार्य बिलिमोरिअल लोको शेड में किया जाता था। इस भाप इंजन के अन्य प्रकार जैसे डब्ल्यू एस व डब्ल्यू एक को भी गायकवाड़ स्वामित्व वाले बड़ोदा राज्य रेलवे द्वारा वर्ष 1912 से 1948 तक बड़ी संख्या में (कुल 25) खरीदा गया था। बगनाल लिमिटेड निर्मित भाप इंजन तत्कालीन बड़ोदा राज्य रेलवे के ध्वज वाहक थे । भारतीय रेलवे में सेवा देने के पश्चात् यह मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है। यह लोको भारतीय रेलवे की हेरिटेज सूची में अंकित है।इसकी तकनीकी जानकारी निम्नानुसार है:-
गेज :- मीटर गेजएक दुसरे से जुड़े पहियों का व्यास :-36 इंचसिलिन्डर का व्यास :- 11 इंचस्ट्रोक की लम्बाई :- 15 इंचबोयलर का दाब :- 160 LBS प्रतिइंचअधिकतम एक्सल लोड:- 5 टनइंजन का कुल भार :- 18.25 टन,मेसर्स डब्ल्यू. जी. बगनाल लिमिटेड की स्थापना विलियम गॉडॉन बगनाल द्वारा वर्ष 1875 में किया गया व वर्ष 1962 में व्यापार बंद कर दिया गया।


[


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved