For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102464663
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जेठाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश |  Ajmer Breaking News: अपनों के साथ, अपनों के बीच- जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा |  Ajmer Breaking News: नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: अजमेर मण्डल पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस, विश्व विरासत दिवस पर अजमेर मंडल की विरासत की साक्षी हेरिटेज ट्रेन  "वैली क्वीन"  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में होटल से दो युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, रिवाल्वर और 6 जिंदा राउंड जब्त |  Ajmer Breaking News: पुष्कर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंककर ईडी की कार्यवाही का जताया विरोध |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध- राठौड़ |  Ajmer Breaking News: आबकारी नीति के खिलाफ नियमों को ताक में रखकर मंदिर के सामने खोले जा रहे ठेके का क्षेत्रवासियों ने क्या विरोध, शराब की दुकान पर ताले लगाकर दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश करने के बाद देशभर में कांग्रेस दवाब बनाने के लिए ईडी अधिकारियों के खिलाफ कर रही है प्रदर्शन, | 

अजमेर न्यूज़: पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

Post Views 41

April 18, 2025

पुष्कर के होटल श्री पैलेस से मोहम्मद आसिफ और संजय मोर्य को एक अवैध रिवाल्वर व छह जिन्दा राउंड के साथ पकड़ा। यह रिवाल्वर वही है जो सात माह पहले जेताराम की गाड़ी से चोरी हुई थी।

पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

अजमेर जिले के पुष्कर में सात माह पूर्व हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अजमेर ग्रामीण पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नकबजन गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य सुनसान इलाकों में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे और चोरी के बाद राज्यों में घूम-घूमकर माल बेच देते थे। पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण की रिपोर्ट प्रार्थी जेताराम विश्नोई निवासी जालौर ने थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, वह अपनी बेटी को सीईटी परीक्षा दिलवाने अजमेर आया था और पुष्कर स्थित विश्नोई धर्मशाला में ठहरा था। गाड़ी धर्मशाला के बाहर खड़ी की गई थी। धर्मशाला लौटने पर देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और भीतर रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, दस जिन्दा कारतूस, हथियार का लाइसेंस, एक मोबाइल और नकदी गायब थी।  राज्य पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं आईजी अजमेर रेंज के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अजमेर एसपी वंदिता राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डी. दीपक कुमार और वृत्ताधिकारी रामचन्द्र चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी पुष्कर विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच प्रारंभ की। घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के आधार पर संदिग्ध पुखराज बावरी व उसके भाई सुखाराम बावरी को गुजरात से डिटेन किया गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात में शामिल अपने तीन अन्य साथियों – महावीर, सांवरराम और राहुल सिंह उर्फ रोहित – के नाम बताए।  पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।  इस बीच, 17 अप्रैल 2025 को पुलिस ने पुष्कर के होटल श्री पैलेस से दो अन्य युवकों – मोहम्मद आसिफ (केरल निवासी) और संजय मोर्य (महाराष्ट्र निवासी) – को एक अवैध रिवाल्वर व छह जिन्दा राउंड के साथ पकड़ा। जांच में सामने आया कि यह रिवाल्वर वही है जो सात माह पहले जेताराम की गाड़ी से चोरी हुई थी।  गिरोह का कार्यप्रणाली सुनियोजित थी। ये लोग झुंड में घूमते, सुनसान खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते, शीशा तोड़कर सामान चुराते और फिर उसे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में बेचते थे। आरोपियों के अन्य राज्यों में नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी में 1. पुखराज पुत्र गुदडराम बावरी, 27 वर्ष, निवासी रघुनाथपुरा, डीडवाना,  2. सुखाराम पुत्र गुदवराम बावरी, 22 वर्ष, निवासी रघुनाथपुरा, डीडवाना, 3. महावीर पुत्र हनुमान बावरी, 20 वर्ष, निवासी लेसवा, अजमेर, 4. सांवरराम पुत्र चन्द्राराम बावरी, 29 वर्ष, निवासी लेसवा, अजमेर (पूर्व में कई मामलों में चालानशुदा) 5. राहुल सिंह उर्फ रोहित पुत्र अमर सिंह, 22 वर्ष, निवासी लेसवा, अजमेर  शामिल है । पूरे प्रकरण की जांच में पुष्कर थाने की टीम ने सराहनीय कार्य किया। थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम में एएसआई नाथूलाल, एएसआई हरबान सिंह, एएसआई अमराराम सहित आठ सदस्य शामिल रहे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved