Post Views 61
April 18, 2025
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जेठाना में लगाई रात्रि चौपाल
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
अजमेर,18 अप्रैल । जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने शुक्रवार को पीसांगन ब्लॉक की ग्राम पंचायत जेठाना में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल में कुल 35 परिवाद प्राप्त हुए।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण, एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को कलक्टर के समक्ष रखा। जिला कलक्टर ने सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और प्रत्येक समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने चौपाल में ग्राम में तालाब के निकटवर्ती क्षेत्र में जलभराव की समस्या के लिए जल निकासी की व्यवस्था करने , शमशान के लिए भूमि अवाप्ति की मांग पर संबंधित अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने , जेजेएम के तहत नल कनेक्शन , पाइपलाइन दुरुस्त करने , समयबद्ध जलापूर्ति करने , रास्ता खोलो अभियान के अंतर्गत रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने ,ग्राम जेठाना के स्वास्थ्य केंद्र पर स्थायी चिकित्सा अधिकारी लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने , अवैध निर्माण पर नियमानुसार कार्यवाही करने , जेठाना से पीसांगन सड़क का उचित मापदंड अनुसार चौड़ीकरण करने ,सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि प्रशासन जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें।
चौपाल में उपखंड अधिकारी श्री राजीव बडगूजर , ब्लॉक विकास अधिकारी सोहन लाल डारा, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा,सरपंच श्री पदम चंद जैन , जिला परिषद सदस्य श्री दिलीप पचार, पंचायत समिति सदस्य रामप्यारी जाट, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved