Post Views 61
April 18, 2025
आबकारी नीति के खिलाफ नियमों को ताक में रखकर मंदिर के सामने खोले जा रहे ठेके का क्षेत्रवासियों ने क्या विरोध, शराब की दुकान पर ताले लगाकर दी चेतावनी
हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा आवंटित किए गए शराब के ठेके में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है। नियमों की अवहेलना कर मंदिरों और पाठशालाओं के आसपास ठेके खोले जाने से क्षेत्रवासी आक्रोशित है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को नसीराबाद रोड शिव शक्ति महादेव मंदिर के सामने शराब का ठेका खोले जाने पर सामने आया। जहां क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर शराब की दुकान पर ताले जड़ दिए और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ठेका खोला गया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इस मौके पर अलवर गेट थाना पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शराब की दुकान खोलने से पहले नियमों का पालन किया जाता है लेकिन लगता है आबकारी विभाग और ठेकेदार मिले हुए हैं और नियमों की अवहेलना कर मनमाने तरीके से रिहायशी इलाकों में मंदिर और स्कूलों के आसपास ठेके खोले जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां सुबह और शाम मंदिर पर महिला पुरुष श्रद्धालु भगवान की आराधना करने आते हैं वही सामने ठेके पर शराबी उत्पात मचाएंगे और गाली-गलौज करेंगे उससे माहौल बिगड़ेगा इस वजह से इस क्षेत्र में इस स्थान पर तो ठेका नहीं खुलने देंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved