Post Views 21
April 17, 2025
कचहरी रोड पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने नोटों की गिनती के दौरान की हेरा फेरी, लगभग 6 लाख 45 हजार 800 रुपए किए चोरी,
मामले में बैंक मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमा, कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
अजमेर में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी की ओर से गबन करने का मामला सामने आया है। बैंक के डिप्टी मैनेजर ने कर्मचारी पर 6,45,800 हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दी है। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाने के एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा के मुद्रा तिजोरी के डिप्टी मैनेजर केशव इंदौरिया ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। प शिकायत में बताया गया है कि उनके बैंक में गजेंद्र सिंह राठौड़ नाम का व्यक्ति कार्यरत है। कर्मचारी अपनी शाखा के नोटों के शंटिंग के लिए बैंक आता जाता रहता था। इस बीच में नोटों के बंडल बांधता भी रहता था।डिप्टी मैनेजर ने बताया कि गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा समय-समय पर नोटों के बंडलों में से कुछ नोट निकाल लिए जाते थे। दिसंबर 2024 में स्टाफ की ओर से आरबीआई जयपुर में जब नोटों को जमा करवाया गया तो गड़बड़ सामने आई इस पर उन्हें जयपुर में रिपोर्ट किया गया जहां नोटों की गिनती की गई तो 100, 200, 500 के नोट के बंडल में नोट कम पाए गए। कुल रकम 6,45,800 रुपए कम पाए गए। इसके बाद इसकी सूचना प्रबंधक राजीव जैन को दी गई। मैनेजर ने सीसीटीवी चेक किया तो कर्मचारी गजेंद्र सिंह नोटों के बंडल में से नोट निकालते हुए नजर आ गया। डिप्टी मैनेजर ने बताया कि बैंक प्रशासन की ओर से विभागीय जांच करवाई गई जिसमें कर्मचारी गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा घटना करना पाया गया। कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर बैंक की राशि के नोटों के बंडल में हेरफेर कर राशि हड़पी है। डिप्टी मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 409 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved