For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102452238
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जेठाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश |  Ajmer Breaking News: अपनों के साथ, अपनों के बीच- जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा |  Ajmer Breaking News: नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: अजमेर मण्डल पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस, विश्व विरासत दिवस पर अजमेर मंडल की विरासत की साक्षी हेरिटेज ट्रेन  "वैली क्वीन"  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में होटल से दो युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, रिवाल्वर और 6 जिंदा राउंड जब्त |  Ajmer Breaking News: पुष्कर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंककर ईडी की कार्यवाही का जताया विरोध |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध- राठौड़ |  Ajmer Breaking News: आबकारी नीति के खिलाफ नियमों को ताक में रखकर मंदिर के सामने खोले जा रहे ठेके का क्षेत्रवासियों ने क्या विरोध, शराब की दुकान पर ताले लगाकर दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश करने के बाद देशभर में कांग्रेस दवाब बनाने के लिए ईडी अधिकारियों के खिलाफ कर रही है प्रदर्शन, | 

अजमेर न्यूज़: अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Post Views 121

April 17, 2025

जीआरपी थाना अजमेर द्वारा 15 दिन में एनडीपीएस एक्ट की दुसरी कार्यवाही

अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। > आरोपियों द्वारा जब्तशुदा डोडा चूरा मन्दसौर से सस्ते दामों में खरीद कर लाना बताया गया है। > अनुसंधान के दौरान डोडा चूरा खरीद फरोख्त के बारें में विस्तृत अनुसन्धान किया जायेगा। > जीआरपी थाना अजमेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयास जारी है। > जीआरपी थाना अजमेर द्वारा 15 दिन में एनडीपीएस एक्ट की दुसरी कार्यवाही की गई । 

अति. महानिदेशक पुलिस रेल्वे राज. जयपुर, महानिरीक्षक पुलिस रेल्वे राज. जयपुर एवं नरेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर के निर्देशानुसार राज्य सरकार की अपेक्षाओं एवं निर्देशों के अनुरूप मादक पदार्थ की तस्करी / नशाखोरी पर प्रभावी कार्यवाही के विशेष अभियान, एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, नरेश शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर व रामअवतार पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत अजमेर के निकट पर्यवेक्षण में फूलचन्द थानाधिकारी जीआरपी थाना अजमेर मय जाप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करने वाले दो आरोपियों से 28.240 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर गिरफतार किया गया। जब्तशुदा डोडाचूरा की कीमत 4,23,600/- रू है।  दिनांक 16.04.2025 को फुलचंद बालोटिया थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन अजमेर के पीएफ नं. 01 पर आरोपी 1-गोविन्द गिर पुत्र तेजगिर, जाति गोस्वामी, उम्र 19 साल, निवासी म.नं. 114 चोथ खेडी, पोस्ट ढावला, पुलिसथाना नारायणगढ, जिला मन्दसौर, (मध्यप्रदेश) व 2- गोविन्द राव पुत्र देवीलाल, जाति भाट, उम्र 22 साल निवासी चोथ खेडी, पोस्ट ढावला पुलिस थाना नारायणगढ, जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश) के कब्जे में मिलें दो ढोली बैग जिसमें 28.240 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जब्त कर गिरफतार किया गया। जिस पर प्रकरण अंतर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अनिल देवल थानाधिकारी जीआरपी थाना चित्तौडगढ द्वारा किया जा रहा है। आरोपी को आज दिनांक 17.04.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved