Post Views 121
April 17, 2025
अजमेर जीआरपी थाना द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। > आरोपियों द्वारा जब्तशुदा डोडा चूरा मन्दसौर से सस्ते दामों में खरीद कर लाना बताया गया है। > अनुसंधान के दौरान डोडा चूरा खरीद फरोख्त के बारें में विस्तृत अनुसन्धान किया जायेगा। > जीआरपी थाना अजमेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयास जारी है। > जीआरपी थाना अजमेर द्वारा 15 दिन में एनडीपीएस एक्ट की दुसरी कार्यवाही की गई ।
अति. महानिदेशक पुलिस रेल्वे राज. जयपुर, महानिरीक्षक पुलिस रेल्वे राज. जयपुर एवं नरेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर के निर्देशानुसार राज्य सरकार की अपेक्षाओं एवं निर्देशों के अनुरूप मादक पदार्थ की तस्करी / नशाखोरी पर प्रभावी कार्यवाही के विशेष अभियान, एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, नरेश शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर व रामअवतार पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत अजमेर के निकट पर्यवेक्षण में फूलचन्द थानाधिकारी जीआरपी थाना अजमेर मय जाप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करने वाले दो आरोपियों से 28.240 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर गिरफतार किया गया। जब्तशुदा डोडाचूरा की कीमत 4,23,600/- रू है। दिनांक 16.04.2025 को फुलचंद बालोटिया थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा रेल्वे स्टेशन अजमेर के पीएफ नं. 01 पर आरोपी 1-गोविन्द गिर पुत्र तेजगिर, जाति गोस्वामी, उम्र 19 साल, निवासी म.नं. 114 चोथ खेडी, पोस्ट ढावला, पुलिसथाना नारायणगढ, जिला मन्दसौर, (मध्यप्रदेश) व 2- गोविन्द राव पुत्र देवीलाल, जाति भाट, उम्र 22 साल निवासी चोथ खेडी, पोस्ट ढावला पुलिस थाना नारायणगढ, जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश) के कब्जे में मिलें दो ढोली बैग जिसमें 28.240 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जब्त कर गिरफतार किया गया। जिस पर प्रकरण अंतर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अनिल देवल थानाधिकारी जीआरपी थाना चित्तौडगढ द्वारा किया जा रहा है। आरोपी को आज दिनांक 17.04.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved