Post Views 901
June 5, 2017
रिपोर्ट- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। हमला बांदीपोरा में हुआ। यहां सुबह करीब 4 बजे आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर आत्मघाती बोला लेकिन जवानों की मुश्तैदी की वजह से हमले को नाकाम करदिया गया और चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों आज तड़के करीब 4:10 बजे गोलीबारी करते हुए 45 बटालियन-सीआरपीएफ के शिविर में घुसने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद गार्ड ने जवाबी गोलीबारी की और पुलिस बलों को भी तत्काल मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा, जवाबी गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए और आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से चार एके राइफल, एक यूबीजीएल (अंडरबैरेल ग्रेनेड लांचर) तथा कुछ गोला-बारूद बरामद किए गए।
घटना की पुष्टि करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक शेष पॉल वैद ने ट्वीट किया, बांदीपोरा के सुंबल में सीआरपीएफ की 45 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है जो सीआरपीएफ शिविर पर आत्मघाती हमले की कोशिश कर रहे थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved