June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: इंदौर- मध्य प्रदेश में जारी किसान आंदोलन अब हिंसक हो गया है। चोइथराम स्थित क्षेत्र की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में जब कुछ व्यापारी तरबूज का ट्रक लेकर मंडी में प्रवेश करने लगे तो किसानों ने रोका और ड्राइवर से मारपीट की। इस पर विवाद हुआ और पुलिस ने किसानों पर लाठियां बरसाकर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। वहीं रतलाम में किसानों के प्रदर्शन के दौरान एएसअाई पवन यादव की आंख में गंभीर चोट अाई है।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रांची- विश्व पर्यावरण दिवस पर डोरंडा में आज आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स शीघ्र गठित होगा।सीएम ने कहा कि एक से अधिक गाड़ी का इस्तेमाल करने वालों को अधिक टैक्स देना होगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत पर सोलर प्लांट लगाएं, सरकार बिजली खरीदेगी।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार देर रात बड़ा बाईपास पर एक ट्रक और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में झुलसने से 22 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 17 बुरी जख्मी हो गए. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख ,....................
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है। यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है। खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं। बांदीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है। किसी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है। फिदाइन हमलावरों की योजना शिविर के अंदर पहुंचने और एक सुविधाजनक जगह पर नियंत्रण करने की थी।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अलगाववादियों की मीटिंग कराई रद्द एनआईए की कार्रवाई के बाद अलगाववादी नेताओं ने सोमवार को राजधानी श्रीनगर में बैठक बुलाई थी. अलगाववादियों की प्रस्वावित बैठक को लोकल प्रशासन ने रद्द करा दिया. मीटिंग से पहले ही जेकेएलएफ लीडर यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया. मलिक को कस्टडी में लेकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. वहीं दूसरी तरफ हुर्रियत नेता मीरवाइज फारूक को उनके घर में ही नजरबंद किया गया............
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटना -चेन्नई से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोक संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट पर बोलते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा, जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे सिस्टम को ठीक करना जरूरी है।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: राजौरी- सेना के जवान ने यूनिट मुख्यालय के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। सेना भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।राजौरी में 898 एटी कंपनी के सैनिक सरवन टी. निवासी तमिलनाडु ने यूनिट मुख्यालय के अंदर फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। अन्य जवानों ने जैसे ही सरवन टी को फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया।सेना ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: शिलॉन्ग- मेघायल में भाजपा का पुनरुत्थान मुख्य रूप से सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की विफलता के कारण हुआ है। यहां की मुख्य विपक्षी पार्टी यूडीपी का। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख दोनकुपर रॉय ने कहा कि अगर भाजपा का मेघायल में उदय हुआ है तो यह मुख्य मंत्री मुकुल संगमा और उनकी पार्टी के कारण हुआ है।रॉय ने कहा कि यह मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की विफलता का परिणाम है कि उनके सदस्य भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटना -पटना में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिए ट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट को लेकर हंगामा लगातार जारी है। रिजल्ट घोषित होने के दूसरे ही दिन से ही रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर कई छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो आज भी जारी है।रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन यानि 31 मई को सैकड़ों की संख्या में फेल छात्रों ने इंटर काउंसिल के पास जमकर हंगामा मचाया थी और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भी बरसायीं थीं। उसके दूसरे और तीसरे दिन आइसा के साथ डुसू और बाकी छात्र संगठनों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved