June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नैनीताल- पुलिस महानिदेशक एमए गणपति का कहना है कि राज्य में माओवादी गतिविधियों को देखते हुए आठ नए थाने खोले जाएंगे और कस्बों में चौकियां के अलावा राजस्व पुलिस का कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा।नैनीताल जेल में किसी कैदियों के बीच किसी वर्चस्व को लेकर मारपीट से साफ इन्कार करते हुए कहा कि जेलों की सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा होती रहती है
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली-पब्लिक इन्वेस्टमेंट एफडीआई और कंजम्शन (उपभोग) ये ऐसे तीन प्रमुख कारक है जो देश की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होंगे। यह बात केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक साक्षात्कार के दौरान कही है।केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा है आप दो शक्तिशाली इंजन की मदद से देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। आपकी ग्रोथ के इंजन को पब्लिक इन्वेस्टमेंट और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) चला रहे हैं। हमें लगातार दो सालों के सर्वाधिक एफडीआई प्राप्त हो रहा है
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- शुक्रवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई। यह कॉल किसी और ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल ने ही नशे की हालत में की थी।जब इंटेलिजेस ब्यूरो स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस ने कांस्टेबल से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि वह कॉल उसने बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद की थी। पूछताछ करने वाले एक अफसर ने बताया कि मालवीय नगर में दिल्ली पुलिस की सातवीं बटालियन के सिपाही विकास कुमार ने रोहिणी जिला कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करने जा रहा है। उसने अपना नाम और पद भी बताया था विकास कुमार ने शुरुआत में दावा किया था कि एक अज्ञात शख्स ने उसका फोन लेकर वह कॉल की थी। लेकिन पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि फोन पर सीएम की हत्या करने की धमकी उसी ने दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी के बाद सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली-15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के साथ ही भारत के राजनीतिक नेतृत्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की जनता को दो जून का भोजन उपल्बध कराना था। शुरुआत में भारत की पंचवर्षीय योजनाओं का मुख्य उद्देश्य भी जमीनी स्तर पर भारत को मजबूत बनाना ही था। अंतरिक्ष विज्ञान के विकास को लेकर सरकार करीब दो दशक तक शिथिल रही। लेकिन सातवें दशक के मध्य में भारत ने ये साबित कर दिया कि भले ही जमीन पर उसे तमाम चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पटना -इंटर टॉपर घोटाले में गणेश कुमार के जेल जाने के बाद बिहार की सियासत में भी हलचल बढ़ गई है। गणेश कुमार को उम्र छिपाकर परीक्षा देने के आरोप में जेल भेजा गया है। इसके बाद बिहार में भी उम्र की राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार का ये कैसा सुशासन शपथ-पत्र के अनुसार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की उम्र 25 वर्ष छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 वर्ष, जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है फिर गणेश टॉपर पर उम्र छुपाने के आरोप में कार्रवाई क्यों
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है। सुषमा ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि दोनों देशों के बाच किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि अगले साल अस्ताना में होने वाली एससीओ SCO समिट में पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात के बारे में कुछ भी तय नहीं है।
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली- चीन अपनी नौसेना की ताकत को लगातार बढ़ा रहा है। आलम यह है कि अब उसकी ताकत कहीं न कहीं अमेरिका के बराबर ही होती दिखाई दे रही है। अमेरिका के पास जहां 188 क्रुजर शिप, पनडुब्बी, स्माल सर्फेस शिप और डिस्ट्रॉयर हैं वहीं चीन की यह गिनती 183 तक जा पहुंची है। आने वाले एक दशक में चीन अपनी इस क्षमता को बढ़ाकर 260 तक कर लेगा। वहीं अमेरिका अपनी क्षमता को बढ़ाकर 199 कर लेगा। चीन की इस तेजी से चिंतित अमेरिका ने अपनी क्षमता में कम समय में तेजी से इजाफा करने जरूरत बताई
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पटना में 27 अगस्त को आयोजित विपक्षी पार्टियों की प्रस्तावित रैली के बारे में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। मैनपुरी के करहल में सपा के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे मुलायम से लालू यादव द्वारा 27 अगस्त को आयोजित पटना की रैली में बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ है व साथ रहेंगे के
June 5, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली - भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के चालू वित्त वर्ष में 7.1 फीसद पर सपाट रहने का अनुमान है। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेश की स्थिति कमजोर है और राजकोषीय समेकन को देखते हुए सरकारी खर्च उतना ज्यादा नहीं होगा। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।2016 के मध्य से विकास की गति धीमी हो रही है और इस प्रवृत्ति को आगे बढ़ने की उम्मीद है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved