June 6, 2017
June 6, 2017
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों में ऊहापोह एवं असमंजस के आरोपों को सोमवार को सिरे से खारिज कर दिया और साफ किया कि कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की मुलाकात की कोई योजना नहीं है।
June 6, 2017
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- अब तक मुरार्ह नस्ल की भैंसों के लग्जरी गाड़ियों से भी ज्यादा कीमत में बिकने की खबरें ही पढ़ने और सुनने में आती थीं। लेकिन अब गाय भी लाखों रूपए में बिकने लगी हैं। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी उपमंडल के ढाणी कुतुकबपुर गांव निवासी राजू सैनी की गाय 1.70 लाख रूपए में बिकी है, जिसे हिसार के सूर्य नगर निवासी रामकिशन नेहरा ने खरीदा है। गाय अमरीकी जर्सी नस्ल की है और रोजाना 54 किलो दूध देती है।
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- भारत ने सोमवार को अपने सबसे वजनी जीएसएलवी मार्क-3 रॉकेट को श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष के लिए छोड़ा। जीएसएलवी मार्क-3 अपने साथ 3,136 किलोग्राम वजनी संचार उपग्रह लेकर गया है, जिसे वह कक्षा में स्थापित करेगा। जीएसएलवी श्रृंखला के इस सबसे वजनी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 ने सोमवार को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से शाम 5.28 बजे पहली बार उड़ान भरी।रिपोर्ट- चार भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक ने अमेरिका में भारत के कॉल सेंटरों द्वारा टेलीफोन के माध्यम से बड़े स्तर पर की जा रही धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग षड़यंत्र में अपनी भूमिका संबंधी आरोप स्वीकार कर लिए हैं।
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- बेहद अश्लील और धमकी भरी वॉट्सएच चैटिंग से कानून के तीन छात्रों को रेप का दोषी पाया गया। यह चैटिंग आरोपियों ने पीड़ित छात्रा से की थी।भारत में किसी अपराधी के खिलाफ सोशल मीडिया या मैसेजिंग एप में हुई बातचीत को सबूत के तौर पर लेने का यह अनोखा मामला है। आजकल सोशल मीडिया और मसेजिंग एप्स के जरिए अश्लील वीडियो क्लिप और छेड़छाड़ की वीडियो सर्कुलेट करने का चलन तेजी से बढ़ा है।घटना हरियाणा के सोनीपत में ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved