June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में 10 जून को हो रही पासिंग आउट परेड पर संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति और कश्मीर में लगातार सीमा पार से पहुंच रहे आतंकियों की हरकत देखते हुए पीओपी के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। पीओपी में थल सेना प्रमुख बिपिन रावत के शिरकत करने की संभावना है। पाकिस्तान से सटी सीमा पर हाल में हुई कार्रवाई के बाद हिजबुल मुजाहिदीन आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने चार करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए आधार संख्या जमा कराने की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए यह अंतिम तिथि 30 सितंबर 2017 है। ईपीएफओ ने एक परिपत्र में कहा है कि सभी फील्ड कार्यालयों को निर्देश दिया जाता है कि कर्मचारी पेंशन योजना-1995 को अपनाने वाले सभी नए सदस्यों की आधार संख्या नियोक्ता एक जुलाई 2017 से पहले जमा कराएं और पूर्वोत्तर के राज्यों में यह कार्य एक अक्तूबर 2017 से पहले पूरा किया जाना है। ईपीएफओ ने जनवरी में अपने सभी सदस्यों के लिए आधार संख्या जमा कराना अनिवार्य कर दिया था।
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत को आज गर्मी से राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह बारिश की फुहार पड़ने से मौसम भी सुहावना हुआ है। सुबह-सुबह बारिश के हल्की बूंदों के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली हैं। इससे पहले मंगलवार शाम से ही कई शहरों में मौसम में कुछ ठंडक मिलनी शुरू हो गई थी। हालांकि, दोपहर तक तेज धूप और गर्मी देखने को मिली।
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मध्यप्रदेश में किसानों पर की गई फायरिंग को लेकर बीजेपी पर करारा वार किया है। राजद्र प्रमुख ने आरोप लगाया है कि भाजपा की केंद्र सरकार को न तो जवानों की चिंता है और न ही किसानों की। राजद प्रमुख ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा किसानों की मांगों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। हम ऐसा होने नहीं देंगे। हर हाल में हम गरीब, मजदूर और किसानों के साथ खड़े रहेंगे। इन्हें जहां भी जरूरत होगी हम मजबूती से खड़े मिलेंगे।
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मध्य प्रदेश में कर्ज माफी और फसलों की उचित कीमत मांगने को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। कथित रूप से पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद आज मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार किसानों को समझाने गए। लेकिन भीड़ ने उनकी बातों को समझने की बजाए उनके साथ धक्का-मुक्की की। किसी तरह कुछ किसानों ने उन्हें वहां से निकाल कर उनकी कार में बैठाया और उन्हें रवाना किया।
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: किसानों ने मिनिमम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की. किसानों के इस विरोध ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया. जिसका दुष्परिणाम ये हुआ कि पुलिस की फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गये. इसी दिन नासिक में दो किसानों ने आत्महत्या कर ली. मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में भी किसानों अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने आ गये हैं. किसानों की आय दोगुना करने का दावा करने वाली बीजेपी की सरकार वाले चार राज्यों में ही किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब सवाल ये उठने लगे हैं कि बीजेपी की सरकार वाले राज्यों में ही किसान क्यों आंदोलन कर रहे हैं? साथ ही ये भी कि क्या यूपी में किसानों की कर्जमाफी का पीएम मोदी का ऐलान बीजेपी के लिए मिशन 2019 में चुनौती बन सकता है?चारों राज्यों में किसानों के विरोध के पीछे दरअसल यूपी की योगी सरकार के उस फैसले को माना जा रहा है, जिसमें किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की गई थी...............
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: इस फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे हैं और सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं. हंसल मेहता के मुताबिक अभी तक उन्होंने फिल्म को लिखना भी शुरू नहीं किया है मगर जल्द वो इस फिल्म को लिखेंगे और तभी बाकी की कास्टिंग भी तय होगी. निर्माता सुनील बोहरा के मुताबिक इस फिल्म का स्केल 1982 में बनी निर्देशक रिचर्ड एटनबरो की गांधी के स्तर का होगा जिसमें बेन किंगस्ले गांधी के रोल में थे. मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए अनुपम खेर बेहद उत्साहित हैं
June 7, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मंदसौर जिले में आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद राज्य की सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस ने जहां इसे लेकर राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए राज्य भर में बंद का आह्वान किया है, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे कांग्रेस की सुनियोजित साजिश करार दिया है.इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. मंदसौर में प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर स्वतंत्र सिंह के साथ धक्कामुक्की की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए........................
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होनी है।कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हो रही है और इसमें पाटीर् उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद हैं
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मवेशियों को काटने के लिए बाजार में बेचने पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को लेकर मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष बाचू मराक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बीजेपी ने साफ कर दिया है मेघालय में बीफ बैन नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी ने ऐसी रिपोर्ट्स को भी गलत बताया है जिसमें कहा जा रहा है कि मेघालय में सरकार बीफ बैन की योजना बना रही है।चार हफ्तों में दो बीजेपी नेता इस मुद्दे को लेकर पार्टी छोड़ चुके हैं।
June 6, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में खादी धागा, गांधी टोपी, राष्ट्रीय झंडा पर कोई कर नहीं लगेगा। वहीं नकली आभूषण, मोती और सिक्के पर 3 प्रतिशत शुल्क लगेगा। इसके अलावा जीएसटी परिषद ने पूजा के सामान के तहत बेचे जाने वाले रूद्राक्ष, खड़ाउ, पंचामत, तुलसी माला, पवित्र धागा और विभूति जैसे जिंसों को पूजी सामग्री के अंतर्गत रखने का फैसला किया और कहा कि जीएसटी के अंतर्गत इस पर छूट होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved