June 8, 2017
June 8, 2017
June 8, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कश्मीर के हालात पर मोदी सरकार को सलाह दी कि अलगाववादियों समेत सभी पक्षों से बातचीत का दौर चलाया जाए। जम्मू-कश्मीर में रोजाना भारत के जवान शहीद हो रहे हैं। इस ओर मोदी सरकार का ध्यान नहीं है। मौजूदा दौर में देश की सुरक्षा खतरे में हैं।
June 8, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-मुख्य निवार्चन आयुक्त नसीम जैदी और दो अन्य निवार्चन आयुक्त बुधवार शाम को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की तारीख का ऐलान किया। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 28 जून होगी। नए राष्ट्रपति के लिए मतदान17 जुलाई को होगा, 20 जुलाई को मतगणना होगी।
June 8, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मध्य प्रदेश में कांग्रेस एवं किसान यूनियनों द्वारा सामूहिक रूप से आहूत राज्यव्यापी बंद के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मंदसौर, देवास, नीमच खरगौन, धार, इंदौर, सीहोर एवं उज्जैन सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लूटपाट, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पथराव किया।इसमें एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा कई जगहों पर सड़क यातायात अवरुद्ध किया गया। देवास रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका गया और देवास जिले में इन्दौर-भोपाल मार्ग पर नेवरी फाटे के पास चार चाटेर्ड बसों सहित 12 वाहनों को आग लगा दी गई। पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई स्थानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ-साथ लाठीचार्ज भी किया।
June 8, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-महाराष्ट्र में किसानों के आंदोलन के बीच, बीते कुछ दिन में राज्य में कम से कम चार किसानों की आत्महत्या की खबर सामने आई है। पुलिस ने कहा कि रमेश रामदास दलवी (26) ने बुधवार को जलना जिले के भोकारदार तहसील में अपने खेत में फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार, दलवी ने एक सप्ताह पहले भी खुदकुशी का प्रयास किया था लेकिन कुछ पड़ोसियों ने उसे उस समय रोक दिया था।
June 8, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट - विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं, जिसके कारण वह लोगों की समस्याओं को जान पाती हैं और उसका समाधान भी करती हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद हो या फिर मानवीय आधार पर पाक बच्चे को भारत में इलाज के लिए मेडिकल वीजा दिलाने का भरोसा, सुषमा ट्विटर के जरिए सूचनाएं मिलने पर लोगों की मदद करती हैं।
June 8, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली.रिपोर्ट- भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की दो बड़ी घटनाओं को नाकाम कर दिया है। नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस आॅपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया। इस इलाके में सेना का आॅपरेशन फिलहाल जारी है। वहीं, नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर है, जिसमें दो जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उरी सेक्टर में 5 से 6 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved