Post Views 91
April 29, 2025
सात माह के बच्चे का अपहरण करने वाले सभी आरोपी को हुए गिरफ्तार,
आदर्श नगर थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को लिया रिमांड पर, मामले में होगी और पूछताछ
आदर्शनगर थाना अंतर्गत माखुपुरा बाईपास पर मजदूरी करने वाले दंपति के बीच सो रहे सात माह के बच्चे को रविवार अलसुबह साढ़े 3 बजे किडनैप करने वाले तीनों किडनैपर अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं ,मात्र 24 घंटे में अजमेर जिला पुलिस ने अपहरण करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मासूम बच्चे को बरामद कर लिया था।
सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक एसपी वंदिता राणा ने अपने कार्यालय में बच्चे की मां को उसका 7 माह का बच्चा सौंप दिया था,
पुलिस टीम ने आरोपी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू ओर दीपक को कल गिरफ्तार कर लिया था जबकि फरार तीसरे मुख्य आरोपी इंद्रराज को आज गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि आरोपियों ने बच्चों को बेचने के लिए ही उसका किडनैप किया था आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिनसे इस मामले में और पूछताछ की जाएगी कि आखिर वह किसे और क्यों बच्चा बेचने जा रहे थे ।
प्रारंभिक पूछताछ में बच्चे का सौदा ₹500000 में किया जाना सामने आया है। बच्चों को अजमेर से बाहर ले जाते उससे पहले ही पुलिस अधीक्षक श्रीमती बंदिता राणा के निर्देश पर गठित की गई अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया और उनके कब्जे से बच्चे को सकुशल हासिल कर एसपी द्वारा बच्चा उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि अजमेर में माखुपुरा पुलिया के नीचे मजदूर चैनराज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहा था। रविवार सुबह करीब साढ़े 3 ओर 4 बजे के बीच बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने चुपचाप 7 महीने के मासूम मनराज और 3 साल के बच्चे को उठाया। 3 साल का बच्चा रोने लगा तो उसे वहीं छोड़ दिया, लेकिन मनराज को लेकर फरार हो गए। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही करीब 100 पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीम बनाई गई। साइबर टीम और डीएसटी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हाईवे के आसपास लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रामगंज थाना क्षेत्र की तरफ गए हैं ।
रामगंज इलाके में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि एक घर में दो युवक बच्चे के साथ हैं। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारकर बच्चे को बरामद कर लिया। प्रथम दृश्टया आरोपी और पीड़ित परिवार में कोई पहचान या संबंध नहीं है ना ही उनके बीच कोई रंजिश का मामला सामने आया है।
पकड़े गए आरोपी कुणाल ने बताया कि इंद्रराज ने उसे बच्चे की एवज में 5 लाख रुपए देने का वादा किया था। वह बच्चे का हुलिया बदलकर उसे बाहर भेजने की फिराक में थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved