Post Views 31
April 29, 2025
बढ़ती गर्मी के साथ अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण,
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में गर्मी बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, अस्पताल आने वाले मरीजों को हवा पानी छाया आदि की पूरी सुविधा मिले इसको लेकर मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने सुबह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की ओपीडी सहित कैजुअल्टी एवं पार्किंग क्षेत्र का दौरा किया ।
इस दौरान पार्किंग में गाड़ियां अस्त व्यस्त मिली और गार्डन में अव्यवस्था पाई गई, वार्ड बॉय की कमी मिली, टोकन मशीन बंद पड़ी होने पर उसको चालू करने के निर्देश दिए गए।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ मौसमी बीमारियां भी बढ़ने लगी है इसको देखते हुए संभाग भर के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिनको गर्मी से बचने के लिए बगीचे में छाया और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने नियत पार्किंग में वाहन खड़ा करने, कैजुअल्टी के सामने दो पहिया और चौपाइयां वाहनों को ना खड़ा करने की हिदायत के साथ संबंधित गार्ड और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है ।
टोकन मशीन में खराबी आने पर उसको दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मरीज के वेटिंग एरिया में सभी पंखे चालू करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कैजुअल्टी के बाहर ट्राली और स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गार्ड की कमी को दूर करने के लिए निविदा जारी की गई है अभी अस्पताल में 70 गार्ड है जबकि डेढ़ सौ नए गार्ड की भर्ती आगामी दिनों में की जाएगी। अस्पताल आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए वह समय-समय पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हैं ताकि अस्पताल की व्यवस्थाएं बनी रहे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप अधीक्षक डॉक्टर अमित यादव भी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved