Post Views 61
April 29, 2025
वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन
अजमेर, 29 अप्रैल। अजमेर शहर की प्रमुख सड़क आगरा गेट से अग्रसेन चौराहा तक के मार्ग को अब संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज के नाम से जाना जाएगा। इस नामकरण को लेकर समाज में हर्ष का माहौल है।
मंगलवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के अजमेर स्थित निवास पर नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्थान अजमेर तथा श्री नामदेव विट्ठल मंदिर एवं पंचायत भवन छप्पन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने श्री देवनानी का माल्यार्पण कर आभार प्रकट किया।
समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय संत नामदेव महाराज की संत परंपरा व आध्यात्मिक योगदान को स्मरण करने हेतु एक ऐतिहासिक कदम है।
इस अवसर पर श्री अनीश गोयल, श्री राकेश वर्मा, श्री त्रिलोक चंद नामा डॉ बी.आर. छीपा (पूर्व कुलपति), दिनेश बंधीवाल, विनय दोसाया( मंत्री) संजीव नागर (पूर्व पार्षद, ) प्रहलाद छीपा, नंदलाल छीपा( संरक्षक) ,संतोष कुमार छीपा, अशोक कुमार छीपा विष्णु कुमार छीपा, राजेश मेडतवाल, टीकम जी बाकलीवाल, ताराचंद कांणीगांवा सहित समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी, व युवा उपस्थित रहे। समारोह में श्री देवनानी ने भी समाज को इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दीं और कहा कि संतों के नाम से मार्गों का नामकरण जनमानस को सद्भाव, प्रेरणा और सेवा की भावना देता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved