Post Views 11
April 29, 2025
अजमेर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले पाकिस्तान का झंडा जलाकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन,
पहलगाम में धर्म पूछ कर मारे गए हिंदु पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि,
मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायालय के बाहर जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जहां पहलगाम हमले में पाक आतंकवादियों द्वारा मारे गए हिंदू पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी तो वहीं आतंक के आका पाकिस्तान के विरुद्ध आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी झंडे को आग के हवाले किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला बार संगठन के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि भारत को आतंक के आका पाकिस्तान को इस बार मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए ताकि फिर से कोई आतंकी भारत में इस तरह की घटना करने से पहले 100 बार सोचे ।अधिवक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर उनके निर्माण हत्या की गई यह दिल को झकझोर देने वाली घटना है। इस घटना को भूलाया नहीं जा सकता। हर हिंदुस्तानी का खून खौल रहा है। सरकार को जल्द से जल्द बड़ा एक्शन लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा, वही दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved