Post Views 11
April 29, 2025
कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार घनश्याम सिंह देवल एवं थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों से शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाएं रखने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति विशेष अथवा धर्म के प्रति किसी प्रकार की गलत टिप्पणी नहीं करने, अफवाह नहीं फैलाने, बिना पुलिस वेरिफिकेशन एवं पहचान पत्र के किसी भी बाहरी व्यक्तियों को किराए पर मकान नहीं देने आदि अपील की। इस दौरान अरुण पाराशर, विनोद पाराशर, सुनील गौड़, दिनेश रायता आदि ने आवश्यक सुझाव दिए तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने में पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पहलगाम हमलें के बाद पुष्कर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है तथा रामधाम तिराहे पर सशस्त्र गार्ड तैनात किए गए है तथा आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सिलाई फैक्ट्रियों में काम करने वाले सभी मजदूरों के वेरिफिकेशन के लिए मंगलवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा उनके पहचान संबंधी दस्तावेज खास तौर पर आधार कार्ड की तकनीकि रूप से जांच की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved