Post Views 811
June 8, 2017
रिपोर्ट- राजस्थान पुलिस के खुफिया विभाग ने आईएसआई के जासूस दीना खान को गिरफ्तार कर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दीना खान ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि पाकिस्तान में किस तरह से दरगाहों को मिलने वाले चंदे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंक फैलान के लिए किया जाता है।
पुलिस को आरोपी पाकिस्तानी जासूस से पूछताछ में पता चला है कि वह दरगाहों में दान पेटी लगाता था और उनमें आने वाले दान का इस्तेमाल बार्डर के करीब बसे गांवों और भारतीय सीमा में आतंकी गतिविधियां चलाने के लिए करता था।
आरोपी दीना खान को पुलिस एक सप्ताह पहले ही राज्य के बाड़मेर जिले के बॉर्डर से सटे एक गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चला हो कि आरोपी ने आतंकी गतिविधियों का एक नेटवर्क तैयार कर रहा था। उसके साथ दो लोगों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। इन दोनों का नाम सतराम महेश्वरी और उसका भतीजा विनोद महेश्वरी है। दीना खान ने दोनों को मजार से में आए चंदे से करीब 3.5 लाख रुपए दिए थे जिससे वे उसके कहने पर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकें।
इतना ही नहीं दीना को पास्तिान में बैठे आकाओं से फोन पर निर्देश भी मिलते थे जिसके अनुसार वह काम करता था। खान ने अब तक मजार से मिलने वाले चंद को भारत में कई लोगों को बांटा है ताकि लोग उसके नेटवर्क से जुड़ सकें। जांच अधिकारियों को संदेह है कि दीना खाए ऐसे ही डोनेशन बॉक्स कई धार्मिक संस्थानों में लगा रहा होगा। अधिकारियों का मानना है कि हवाला के जरिए भारत में जासूसों को पैसा पहुंचाना काफी मुश्किल हो गया है कि यही कारण है कि अब पाकिस्तान के आतंकी लोगों को पैसे देने के लिए नया तरीका ईजाद कर लिया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved