Post Views 831
June 8, 2017
रिपोर्ट- सेना ने उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पखवाड़े भर से भी कम समय में घुसपैठ की तीसरी बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए बुधवार को कुपवाड़ा जिले में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। ये आतंकवादी भारी मात्रा में हथियारों से लैस थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बीती रात हुई, जब सैनिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) की पहरेदारी कर रहे थे। उन्होंने माचिल सेक्टर में सीमा पार से आतंकवादियों के एक समूह को अंधेरे का फायदा उठाते हुए घाटी में घुसने की कोशिश करते पाया। सैनिकों ने भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों पर गोली चलाई जिन्होंने घने जंगल का फायदा उठाते हुए बच निकलने की कोशिश की।
अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खोज अभियान अब भी जारी है। सेना ने उत्तरी कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश नाकाम की है।
26 मई को सेना ने पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया था जिन्होंने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। अगले दिन इसी सेक्टर में छह और आतंकवादी मार गिराए गए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved