Post Views 821
June 5, 2017
पटना -इंटर टॉपर घोटाले में गणेश कुमार के जेल जाने के बाद बिहार की सियासत में भी हलचल बढ़ गई है। गणेश कुमार को उम्र छिपाकर परीक्षा देने के आरोप में जेल भेजा गया है। इसके बाद बिहार में भी उम्र की राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार का ये कैसा सुशासन शपथ-पत्र के अनुसार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की उम्र 25 वर्ष छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 वर्ष, जब छोटा भाई बड़े भाई से उम्र में ज्यादा हो सकता है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है फिर गणेश टॉपर पर उम्र छुपाने के आरोप में कार्रवाई क्यों?वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने भी इंटर टॉपर मामले को लेकर सरकार के खिलाफ अब अपना मोर्चा खोल दिया है। पप्पू ने कहा कि उम्र के घालमेल में गणेश को जेल तो तेजप्रताप और तेजस्वी को सिंहासन कैसे? उन्होंने सवाल किया कि उम्र छुपाने-घटाने पर अकेले गणेश को जेल क्यों? पप्पू यादव ने आगे कहा कि यह प्रमाणित है कि लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने भी चुनाव लड़ने के लिए उम्र में घालमेल किया है। आखिर यह कैसे हो सकता है कि बड़े बेटे की उम्र छोटे से कम हो जाये। या तो बड़े बेटे ने उम्र कम कर के लिखवायी है या छोटे ने अपनी वास्तविक उम्र को बढ़ाकर दिखाया है। तो फिर उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले पर उनकी पार्टी सोमवार 5 जून को सभी यूनिवर्सिटी-कालेज और छह जून को जिलों के सभी डीईओ ऑफिस में तालाबंदी करेगी। गलती सरकार की,तो फिर पैसा छात्र क्यों देंगे गलती आप करें, हर्जाना हम क्यों भरें पप्पू ने कहा कि कॉपियों को फिर से देख लेने के बहाने सरकार छात्रों से 300 करोड़ रुपये की उगाही करने की योजना बना रही है। कॉपियों को वेबसाइट पर अपलोड करने कर देना चाहिए लेकिन बोर्ड यह करने को तैयार नहीं है क्योंकि बोर्ड की गलती पूरा देश जान जायेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साफ तौर पर कहा है कि गणेश की कॉपी की जांच सही तरीके से की गई है। उसके पास संबंधित विषयों की जानकारी भी है। बोर्ड की तरफ से किसी तरह की गलती नहीं हुई। गणेश ने उम्र छिपाकर बोर्ड को धोखा दिया है। इसलिए उसके उपर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved