Post Views 781
June 5, 2017
नैनीताल- पुलिस महानिदेशक एमए गणपति का कहना है कि राज्य में माओवादी गतिविधियों को देखते हुए आठ नए थाने खोले जाएंगे और कस्बों में चौकियां के अलावा राजस्व पुलिस का कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा।नैनीताल जेल में किसी कैदियों के बीच किसी वर्चस्व को लेकर मारपीट से साफ इन्कार करते हुए कहा कि जेलों की सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा होती रहती है। वाहन चोरी खासकर दुपहिया वाहन चोरी को नई तरह का राष्ट्रीय अपराध बताते हुए कहा कि इस अपराध में नॉन प्रोफेशनल अपराधी शामिल हैं, जिन्हें ट्रेस आउट किया जा रहा है।प्रशासनिक अकादमी में आइपीएस अफसरों की डीपीसी में भाग लेने आए राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुमाऊं में अपराधों का ग्राफ गिरा है। राज्य के तीन अफसरों को आइएफएस में भी पदोन्नति होनी है। डीपीसी में संघ लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ प्रदीप जोशी, ग्रह सचिव उमाकांत पंवार, प्रभारी सचिव अरविंद ह्यांकी, प्रमुख वन संरक्षक आरके महाजन आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved