Post Views 851
June 5, 2017
नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तल्खी के माहौल के बीच पाकिस्तानी डॉयरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) के मांग पर आज सुबह साढ़े दस बजे डीजीएमओ स्तर की वार्ता की गयी। इसमें लाइन ऑफ कंट्रोल की ताजा स्थित को लेकर चर्चा की गयी। ऐसी जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गयी।भारतीय सेना की ओर से डीजीएमओ ने अपने दृढ़ संकल्प को दुहराते हुए कहा कि भारत शांति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखेगा। भारतीय डीजीएमओ ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना की ओर से घुसपैठ की घटनाएं और लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलाबीरी जारी रहेगी, तो ऐसी स्थिति में भारतीय सेना पाक की इस हरकत का जवाब देने के लिए स्वतंत्र रहेगी।पाकिस्तानी डीजीएमओ की ओर से भारतीय जवाबी हमले में अपने आम नागरिकों की मौत का मुद्दा उठाया। जिस पर भारतीय डीजीएमओ की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना एक प्रोफेशनल आर्मी है, जो कि किसी भी हालात में आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved