Post Views 761
June 5, 2017
पटना -पटना में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिए ट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट को लेकर हंगामा लगातार जारी है। रिजल्ट घोषित होने के दूसरे ही दिन से ही रिजल्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर कई छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो आज भी जारी है।रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन यानि 31 मई को सैकड़ों की संख्या में फेल छात्रों ने इंटर काउंसिल के पास जमकर हंगामा मचाया थी और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भी बरसायीं थीं। उसके दूसरे और तीसरे दिन आइसा के साथ डुसू और बाकी छात्र संगठनों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया।इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।आज सोमवार को पटना बुद्ध मार्ग पर भारी संख्या में छात्र जमा हो गये हैं और रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर रहे हैं। छात्रों ने बुद्ध मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है। छात्रों की मांग है कि सभी कॉपियों की दोबारा जांच हो और दोषी अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो।छात्रों के हंगामा को देखते हुए बिहार इंटर काउंसिल कार्यालय के पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।वैशाली जिले में भी रिजल्ट को लेकर हंगामा जारी है। छात्रों ने महुआ पुल को जाम कर दिया है। इसमें आइएसएफ के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इंटर में खराब रिजल्ट को लेकर छात्र शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर, पटना के बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के पास अभ्यर्थियों के हंगामा करने की भी खबर मिल रही है। व्याख्याता पद के अभ्यर्थी पूरी तरह गुस्से में हैं और आयोग के सचिव और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। खबर के मुताबिक, सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि टॉपर घोटाले के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved