Post Views 801
June 5, 2017
पटना -चेन्नई से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोक संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट पर बोलते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा, जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे सिस्टम को ठीक करना जरूरी है। इसके लिए पहल की गई और परीक्षा व्यवस्था को सुधारने की बात कही गई लेकिन इसके बावजूद धांधली करने वाले लोग कामयाब रहे। शिक्षा विभाग में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और अब यह मामला मेरे लिए चुनौती बन गया है।नीतीश ने कहा कि बिहार के लोग ही बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी की बात आ रही है और उसे पूरी गंभीरता से लिया गया है। इसका गहन अध्ययन कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved