Post Views 811
June 5, 2017
रिपोर्ट- डिजिटल इंडिया के इस दौर में भी मोबाइल सिग्नल का पीछा करने के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल को पेड़ के नीचे लगी सीढ़ी पर चढ़ना पड़ा। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, मेघवाल रविवार को बीकानेर के दौरे पर पहुंचे थे। वह बीकानेर के सांसद भी हैं। ढोलिया गांव में गांववालों ने अस्पताल में नर्स ना होने की शिकायत की। मामले को लेकर मेघवाल ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन मोबाइल का सिग्नल ही नहीं मिला। इस पर गांववालों ने बताया कि यहां पेड़ पर ही सिग्नल मिलता है। लिहाजा मेघवाल आनन-फानन में पेड़ के नीचे लगी सीढ़ी पर चढ़ गए। यहां बाकायदा उनका फोन मिला और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। यह फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक पर जबरदस्त वायरल हो रही है। लोग अलग-अलग स्टेटस बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved