Post Views 871
June 4, 2017
देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स इन दिनों अस्पताल के कैंपस में घूम रहे आवारा कुत्तों और बंदरों से बेहद आतंकित हैं. कुत्तों का खौफ ऐसा कि डॉक्टरों को चलते-फिरते काट लेते हैं, यहां तक मरीज भी आवारा कुत्तों से परेशान हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कुत्तों के साथ-साथ कैंपस में बंदरों का जबरदस्त आतंक है.डर का आलम ये है कि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय ने संस्थान के डायरेक्टर को लिखित शिकायत तक दे डाली है. अपनी शिकायत में डॉक्टरों ने कहा है कि अस्पताल से लेकर हॉस्टल तक आवारा कुत्तों और बंदरों ने बुरा हाल किया हुआ है. चलते-फिरते लोगों के हाथ से ये खाने-पीने का सामान तो छीन ही लेते हैं, साथ ही साथ रोकने पर काट भी लेते हैं.कैंपस में डॉग और मंकी बाइट के अनगिनत केस हो चुके हैं. मरीज और उनके परिजन इनसे और ज्यादा परेशान हैं. मरीजों को तो ये आसान शिकार समझ कर मनमानी करते ही हैं, मरीजों के परिजनों को भी काट लेते हैं. तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक मसले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मरीज तो ज्यादातर मामलों की शिकायत भी नहीं कर पाते क्योंकि वो पहले ही इतने परेशान होते हैं.चिट्ठी लिखकर डॉक्टरों ने पूछा है कि इनके काटने से अगर मरीजों की मौत होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? बंदर, कुत्ते या डॉक्टर?डॉक्टरों ने मेनका गांधी से मिलकर भी मामले का समाधान निकालने की कोशिश की लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय मंत्री से इनकी भेंट नहीं हो पाई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved