Post Views 831
June 3, 2017
कोलकाता- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी ने अपने युवा राज्यसभा सांसद रीताब्रता बनर्जी को पार्टी से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया दिया है। रीताब्रता पर विलासवादी जीवनशैली, पार्टी में मिले पद का दुरुपयोग और मीडिया में गोपनीय पार्टी रिपोर्टों की जानकारी देने का आरोप है। शुक्रवार को पार्टी की राज्य समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सांसद के खिलाफ आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर उन्हें पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए। पार्टी ने रीताब्रता पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद सेलिम, मदन घोष और मृदुल डी का तीन सदस्यीय जांच आयोग सांसद पर लगे आरोपों की जांच करेगा और तीन महीने के अंदर एक रिपोर्ट पार्टी के सामने प्रस्तुत करेगा।रीताब्रता के आरोपों पर गठित किया गया जांच आयोग जब तक अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं कर लेती, तब तक सांसद पार्टी से निलंबित हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता पर लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का आरोप लगा है।रीताब्रता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मोन्ट ब्लैंक पेन और एवल समार्ट वॉच की तस्वीरें अपलोड की थी। ये तब की थीं, जब वह कोलकाता में मोहन बागान और ईस्ट मैच देखने गए थे। ये दोनों ही प्रॉडक्ट्स काफी महंगे हैं।तस्वीरें अपलोड होने के बाद पार्टी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved