Post Views 871
June 3, 2017
लखनऊ -प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बेहद चर्चित मंत्री कानपुर के सत्यदेव पचौरी एक बार फिर चर्चा में हैं। हरदोई में पीएम मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल के एक कार्यक्रम में भाषण देते समय बेहोश होने वाले सत्यदेव पचौरी के कारण लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की करीब पांच करोड़ रुपए की कीमत वाली एमआरआई मशीन खराब हो गई।नेताओं के सुरक्षाकर्मी कई बार सबके लिए परेशानी का सबब बनते हैं। कल भी ऐसा ही हुआ जब लोहिया संस्थान में इलाज कराने गए खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी के गार्ड ने चिकित्सकीय प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं। निर्देशों को नजरंदाज करते हुए वह एमआरआइ कक्ष में जा घुसा जहां मैग्नेटिक फील्ड के दायरे में आते ही मशीन ने उसकी कमर में लगी भरी हुई पिस्टल खींच ली।मंत्री ने जैसे ही यह नजारा देखा वह एमआरआइ रूम से बाहर भाग आए। अब खराब हो गई इस एमआरआइ मशीन को ठीक कराने में करीब 25 लाख रुपये लग सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कम से कम सात दिनों तक अब इसपर कोई जांच भी नहीं हो सकेगी। पांच करोड़ से भी अधिक लागत की एमआरआई मशीन 3 टेस्ला पावर की है, यह काफी शक्तिशाली चुंबकीय शक्ति वाली है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved