Post Views 791
June 3, 2017
श्रीनगर-मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मां क्षीर भवानी के दरबार में राज्य में शांति, सौहार्द और सुख समृद्घि की कामना की। उन्होंने वादी में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की सम्मानजनक वापसी का संकल्प दोहराया।शुक्रवार को गांदरबल के तुलमुला में मां क्षीर भवानी के वार्षिक मेले में मुख्यमंत्री पंडितों को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए खुद पहुंची थी। उन्होंने पूजा अर्चना में हिस्सा लेने के बाद श्रद्घालुओं से मुलाकात की। मेला स्थल पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन फायर एंड इमरजेंसी सेवा और पुलिस के प्रबंधों का जायजा लिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब यहां कश्मीर पंडित एक बार फिर सम्मानपूर्वक तरीके से सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में घरों में लौट आएंगे। कश्मीर में अमन का दौर जल्द ही बहाल होगा।महबूबा ने कहा कि कश्मीर के लोग उत्सुकता से कश्मीरी भाइयों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के बिना घाटी का सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश अपूर्ण है। कश्मीरी मुस्लिम चाहता है कि उसके पंडित भाई जल्द लौट आएं। यह मेला हमारी सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।यहां मुस्लिम समुदाय ने अपने कश्मीरी पंडितों भाइयों की सुविधा के लए कई प्रबंध किए हैं। उन्होंने स्थानीय मुस्लिमों के व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि आज एक पाक दिन है। हमें शांति सद्भाव और भाईचारे जो राज्य की विशेषता है के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। मुख्यमंत्री के सलाहकार, प्रोफेसर अमिताभ मट्टू भी उनके साथ थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved