Post Views 921
June 2, 2017
नई दिल्ली -राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को गांव दौला में आएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। राष्ट्रपति राजकीय उच्चतर विद्यालय तथा ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले बृहस्पतिवार को शिलान्यास समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा व अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की गई।गांव दौला को राष्ट्रपति ने गोद ले रखा है। यहां पर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा राजकीय उच्चतर विद्यालय की आधारशिला रखी जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं पर लगभग 8 करोड़ की रकम खर्च होगी।राजकीय उच्चतर विद्यालय का निर्माण तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ओएनजीसी द्वारा लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जाएगा। यह हैबीटैक निवारा तंत्र तकनीक से बनाया जाएगा, जिसमें सामान्य ईंटों की बजाय मिट्टी से बनी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।इस विद्यालय भवन का निर्माण करवाने वाले आर्किटेक्चर प्रशांत शाह के अनुसार निर्माण की यह विशेष तकनीक एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी द्वारा तैयार की गई है, जिसके 14 राष्ट्र सदस्य हैं और उनमें से भारत भी एक है।उन्होंने बताया कि इस तकनीक से निर्माण पर सामान्य की अपेक्षा लगभग 25 फीसद लागत कम आती है और यह भवन भूकंप रोधी होगा। इस तकनीक से उत्तर भारत में पहली बार गांव दौला में विद्यालय भवन का निर्माण किया जाएगाराष्ट्रपति द्वारा गांव दौला में जो दूसरी आधारशिला रखी जाएगी, वह संस्थान भी उत्तर भारत का पहला संस्थान होगा। इसमें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा ड्राइ¨वग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट(डीटीआइ) खोला जाएगा।इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा निगम को लगभग 7 एकड़ भूमि दी गई है। इसमे से लगभग 3.5 एकड़ भूमि पर यह डीटीआइ बनाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved