राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रिंसिपल व अधीक्षकों द्वारा घर या क्लिनिक पर निजी प्रैक्टिस करने पर लगी रोक के आदेश को लेकर स्वास्थ्य विभाग में मचे हंगामे ने नया मोड़ ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि इस आदेश को डॉक्टरों की सहमति और राय लेने के बाद ही लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन में डॉक्टरों से समय लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जयपुर में सोमवार को एक साथ 12 हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट्स के इस्तीफे के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में हलचल मच गई थी। इसके बाद मंगलवार को SMS मेडिकल कॉलेज में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मेडिकल एजुकेशन सचिव अंबरीश कुमार, कॉलेज प्रशासन और वरिष्ठ डॉक्टरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने डॉक्टरों की चिंताओं को सुना और सुझाव मांगे। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि एक समिति का गठन किया जाएगा, जो निजी प्रैक्टिस से जुड़े नियमों, डॉक्टरों के कार्यभार, सेवा शर्तों और मेडिकल सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। यह समिति सभी पक्षों से बातचीत कर सरकार को अंतिम सिफारिश देगी। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि सरकार किसी भी निर्णय को थोपने के पक्ष में नहीं है। पहले डॉक्टरों का पक्ष सुना जाएगा, उनकी समस्याओं को समझा जाएगा और फिर संतुलित एवं व्यावहारिक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि चिकित्सा सेवाओं को प्रभावित किए बिना ही आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
Read more 19th Nov 2025
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान की राजनीति में बुधवार को फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शाम 4 बजे कैबिनेट बैठक और उसके तुरंत बाद 5 बजे मंत्री परिषद की बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय में बुलाई है। शासन सचिव डॉ. जोगाराम द्वारा जारी एजेंडा के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार बैठक सामान्य नहीं, बल्कि बड़े फैसलों वाली हो सकती है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मंत्रिमंडल के सदस्यों से सामूहिक इस्तीफा लिए जाने की चर्चा तेज है, जिस वजह से कई मंत्री पसोपेश में हैं। गुजरात में हुए बड़े फेरबदल की तर्ज पर राजस्थान में भी ऐसा ही कदम उठाया जा सकता है, यह चर्चा लगातार बढ़ रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल में दिल्ली में कई बार केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में रहे, मगर वहां हुई बातचीत का आधिकारिक ब्यौरा सामने नहीं आया है, जिससे अटकलें और गहरा गई हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के माध्यम से सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मांगा था। अब माना जा रहा है कि इसी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल हो सकता है। हाल ही में हुए अंता उपचुनाव की हार ने भी कई सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि उस क्षेत्र में जिम्मेदार रहे कई मंत्री और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच, भाजपा के प्रदेश प्रभारी और सांसद राधा मोहन अग्रवाल भी जयपुर पहुंच चुके हैं, जिससे राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी संकेत दे चुके हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल तय है, और कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजा जा सकता है। वहीं, कई वरिष्ठ विधायक मंत्री बनने की उम्मीद में दिल्ली-जयपुर दौड़ में लगे हुए हैं। बुधवार की कैबिनेट व मंत्री परिषद की बैठक में क्या निर्णय होंगे, यह आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारे इसे संभावित बड़े बदलाव का संकेत मान रहे हैं। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, फेरबदल और निगम-बोर्ड में नई नियुक्तियों को लेकर चर्चा चरम पर है।
Read more 18th Nov 2025
राजस्थान न्यूज़: अंता उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने विपक्ष के आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि यह चुनाव इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि भाजपा देश में कितने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाती है। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले से चुनाव की संभावनाओं का पता था और दिल्ली से लेकर राजस्थान तक भाजपा की सरकार होने के बावजूद पार्टी ने किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया। अगर वे चाहें तो प्रशासनिक तंत्र या मतदाता सूची के आधार पर चुनाव को प्रभावित कर सकते थे, लेकिन भाजपा ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शत-प्रतिशत निष्पक्षता बरती। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर इसका दूसरा बड़ा उदाहरण है, जहां श्रीनगर की अधिकांश सीटों पर भाजपा हार गई, लेकिन वहां 70% मतदान हुआ। अंता में तो 81% रिकॉर्ड मतदान हुआ है। ऐसे माहौल में भाजपा पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाना पूरी तरह बेमानी है। उन्होंने कहा—“अंता चुनाव उन लोगों के गाल पर झनाटेदार तमाचा है, जो भाजपा पर लोकतंत्र प्रभावित करने का आरोप लगाते हैं।” अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला बोला और कहा कि वे समय के साथ आउटडेटेड हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जुमलाबाजी नहीं करती। अगर ऐसा होता तो पिछले एक साल में महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में इतने अच्छे परिणाम नहीं आते। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की बात सीधे जनता के दिल तक पहुंचती है और यही भाजपा की जीत का आधार है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 65 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीब ही हट गए। जबकि भाजपा ने पिछले 11 साल में गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बदलने की दिशा में काम किया है।
Read more 18th Nov 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को आज अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उसकी कस्टडी ले ली है. अनमोल, जिसे अमेरिका में छिपा हुआ बताया जा रहा था, की वापसी को भारत में संगठित अपराध और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को लेकर एक विशेष विमान अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. यह वापसी NIA और अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लंबे प्रयासों का परिणाम है. NIA ने अनमोल को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया और अब उससे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के संबंध में पूछताछ की जाएगी. अनमोल पर कई संगीन आरोप हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा अनमोल अनमोल बिश्नोई पर कई सनसनीखेज आपराधिक मामलों में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है, जिनमें सबसे प्रमुख हैं: सलमान खान के घर फायरिंग: इसी साल अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर हुई गोलीबारी की घटना में अनमोल की भूमिका सामने आई थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भी अनमोल का नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्यों में शामिल है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में भी अनमोल बिश्नोई का हाथ बताया जाता है. अनमोल पर जबरन वसूली, धमकी देने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गैंग के संचालन में मदद करने जैसे कई अन्य आरोप भी हैं. बताया जा रहा है कि वह विदेश में बैठकर गिरोह के रंगदारी रैकेट को संभाल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क और फंडिंग के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है.
Read more 19th Nov 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा. मुंबई पुलिस ने उसकी हिरासत लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल वह अमेरिका में हिरासत में है, उसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता माना गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश अनमोल ने ही रची थी और उसने ही अपने गुर्गों को निर्देश दिए थे. बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का करीबी होने की वजह से निशाना बनाया गया था, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं. पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत 26 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अनमोल बिश्नोई को ‘वांछित’ आरोपी घोषित किया है.
Read more 18th Nov 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved