Post Views 11
December 24, 2025
सिविल डिफेंस टीम और गौ रक्षा दल ने घायल बेल का किया रेस्क्यू,कई दिनों से पैर में रस्सी बंधी होने की वजह से हो गया था घायल,
सूचना पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने गोविंद गौ चिकित्सा रथ के जरिए प्राथमिक उपचार देकर पहुंचाया किशनगढ़ अस्पताल
बुधवार को वीर में रहने वाले इकबाल ने जंगल में घूमने के दौरान एक बैल को घायल और दयनीय हालत में देखा इसके बाद उसने अजमेर सिविल डिफेंस टीम को इसकी सूचना दी ।सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम अंतिमा भाटी के नेतृत्व में वीर गांव पहुंची जहां बेल के पैर में काफी समय से रस्सी बांधी थी और उसका पैर जख्मी हो गया था जिसमें कीड़े भी पड़ चुके थे और बैल किसी को भी अपने पास आने नहीं दे रहा था सबको मारने के लिए दौड़ रहा था। ऐसे में किशनगढ़ गौ रक्षा समिति को सूचित किया गया। कुछ ही समय में गौ रक्षा समिति के वालीयंटर्स गोविंद गौ चिकित्सा रथ के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद बैल को रेस्क्यू कर उसे प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद उसे चिकित्सा रथ में लेकर किशनगढ़ अस्पताल के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर गौ सेवक श्यो राम गुर्जर और अंतिमा भाटी ने बताया कि पशु बोल नहीं पाते यदि वह घायल है तो उनका उपचार समय पर हो इसे लेकर लोगों को जागरूक रहना चाहिए और समय पर इसकी सूचना गौ रक्षा सेवा समिति ओर सिविल डिफेंस टीम को देनी चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved