Post Views 41
December 24, 2025
पुरानी आरपीएससी के पास एक महिला को झांसे में लेकर शातिर ठग ने उतरवायी सोने की कान की बालियां,
बातों में उलझाकर 2000 की नगदी लेकर हुआ फरार, पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में दी शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
अजमेर में उर्स मेले के दौरान आई भीड़ के बीच कुछ शातिर ठग और बदमाश भी सक्रिय होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
बुधवार को ऐसे ही शातिर ठगों ने जादू-टोने के नाम पर घरों में काम करने वाली गरीब महिला को अपना शिकार बना कर बातों में उलझाते हुए सोने की 4 बालियां, कान के टॉप्स और 2 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पुरानी आरपीएससी के बाहर बुधवार सुबह यह वारदात हुई। महिला की सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
सिविल लाइंस थाने के एएसआई भीम सिंह ने बताया कि लौंगिया मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय आशा पत्नी सुरेश बस स्टैंड के पीछे एक डॉक्टर के घर पर घरेलू काम करती है। आज सुबह काम करके जब वापस घर लौट रही थी तभी पुरानी आरपीएससी के पास उसे एक बदमाश मिला और उसके ऊपर जादू-टोना होने की बात बोलकर बातों में उलझा लिया इसी दरमियान आरोपी के दो अन्य साथी भी आ गए तीनों ने आशा को बातों में उलझाया ओर में उसके गहने उतरवा कर एक पर्स में रखवा दिए। बदमाशों ने पर्स लेकर 15 कदम आगे चलने को बोला और कहा कि 15 कदम चलने तक पीछे नहीं देखना है। बदमाशों की बातों में आकर उसने वैसा ही किया। इतने में तीनों बदमाश वहां से पर्स लेकर फरार हो गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved