Post Views 01
December 24, 2025
आलमी मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ में 814वे उर्स मुबारक़ के मौके पर भाजपा अक्लियती मोर्चा के कौमी सदर जमाल सिद्दीकी ने अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इस मौके पर उनके साथ मोर्चा के सुबाई ओहदेदार भी मौजूद रहे। जमाल सिद्दीकी ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे चादर पोषी के बाद मीडिया से बातचीत में आवाम को उर्स की मुबारक़ बाद देते हुए कहा कि दुआ मांगी है कि मुल्क में अमन अमान बना रहे और सारे आलम में भारत का झंडा ऊंचा रहे।उन्होंने कहा कि मुल्क में मज़हबी नफरत खत्म हो और नफरत फैलाने वालों का खात्मा हो इसके लिए खुसूसी दुआ मांगी है। सबका साथ सबका विकास के साथ मुल्क तरक्की हो और इंसानियत भाईचारा बना रहे। जमाल सिद्दीकी और उनके साथियों को दरगाह में ज़ियारत खादिम सैय्यद अफशान चिश्ती ने ने करवाई और दरबार का तबर्रुक पेश किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved