Post Views 21
December 23, 2025
अजमेर थिएटर संस्थान एवं देश की अनेकों सांस्कृतिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में दूसरा अजमेर थिएटर फेस्टिवल मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजीव गांधी सभागार में आयोजित किया गया। फेस्टिवल के पहले दिन भोपाल की विहान थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक गांधी गाथा का मंचन किया गया। चार दिवसीय फेस्टिवल में आमजन के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह प्रस्तुती देश के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री नारायण माथुर के सम्मान में समर्पित की गई है। नाटक संगीत में प्रस्तुति महात्मा गांधी के जीवन विचारों को सशक्त नाट्य भाषा में प्रस्तुत करता है। संयोजक अरविंद पाराशर और योगी जॉर्ज के अनुसार फेस्टिवल का उद्देश्य उत्कृष्ट नाटक प्रयोग को दर्शकों तक पहुंचना है इसमें भारतवर्ष के चार महत्वपूर्ण राज्यों से नाटक कर्मी शामिल हो रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved