Post Views 51
December 23, 2025
अजमेर 814वे उर्स मुबारक़ में पीएम और भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू के ज़रिए चादर पेश किए जाने के बाद अब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भी चादर भेजी गई है। सूफी सन्त हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे ये चादर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने ख्वाजा साहब के मज़ार पर चादर चढ़ाई और रक्षा मंत्री का उर्स संदेश भी पढ़ कर सुनाया।
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर लाखों जरीन का पहुंचना जारी है इसी सिलसिले में विप चादर भी अजमेर पहुंच रही है दरगाह शरीफ उर्स मुबारक में राजनीति के पार्टी और राजनेताओं की चादर भी लगातार पहुंच रही है मंगलवार दोपहर देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर भी उर्स मुबारक के मौके पर अजमेर पहुंची कड़ी सुरक्षा के दरमियान ख्वाजा साहब के 814 उर्फ मुबारक में यह चादर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान और बीजेपी के नेताओं ने मिलकर दरगाह में पेश की इस मौके पर ख्वाजा साहब के मजरे अगस्त पर मुल्क की तरक्की कामयाबी और खुशहाली की विशेष दुआ भी की गई चादर पेश किए जाने के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक परिणाम मुल्क के नाम दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया। जिसमें उन्होंने देशवासियों को ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की मुबारक पेश की। रक्षा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि सूफी संतों के मार्गदर्शन पर चलना जीवन मे सुख शांति और सफलता का रास्ता है। दरगाह में चादर भेज कर देश मे ख़ुशहाली और तरक्की की दुआ करता हु।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved