For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115288777
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आगरा गेट,स्थित मराठा कालीन श्री वैभव महालक्ष्मी व श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर, शिव सागर में पौष बड़ा महोत्सव 24 दिसंबर 2025, बुधवार को मनाया । |  Ajmer Breaking News: सांसद खेल महोत्सव-2025 समापन समारोह आयोजित,पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी है जरूरी- चौधरी नई खेल नीति से मिला खेलों और खिलाड़ियों को सम्मान-श्री हुड्डा केंद्रीय मंत्री चौधरी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हुड्डा उतरे मैदान में |  Ajmer Breaking News: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का त्रयोदश दीक्षांत समारोह आयोजित—2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की निर्णायक भूमिका-  बागडे |  Ajmer Breaking News: महिलाओं ने मॉल से लाखों रुपए का चुराया घी और बादाम, सीसीटीवी में वारदात हुई कैद, अंदरुनी कपड़ों में छुपाती हुई आई नजर, CCTV चेक करने पर हुआ मामले का खुलासा, |  Ajmer Breaking News: मसीह समाज ने मनाया क्रिसमस का पर्व, रात 12 बजे मिडनाइट सर्विस के दौरान चर्च में जुटे लोग, एक दूसरे को गले मिलकर   |  Ajmer Breaking News: ब्यावर जवाजा के नजदीक गांव फुनेरा में अल सुबह शौच को जा रहे ग्रामीण पर 2 भालू ने अचानक हमला कर डाला । |  Ajmer Breaking News: गोविंदगढ़ से अजमेर आ रही प्राइवेट बस किशनपुरा के पास पलटी, बस में सवार लगभग 40 से 45 मजदूर हुए चोटिल, करीबन 30 मजदूरों को पुष्कर से अजमेर के जेएलएन अस्पताल किया रेफर इलाज जारी। |  Ajmer Breaking News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्ग अटल बिहारी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया, |  Ajmer Breaking News: राज्यपाल वागडे ने लगाई परिक्रमा बाबा भैरव के जयकारों से गूंजा राजगढ़ धाम राजगढ़ धाम पर महाकुम्भ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु |  Ajmer Breaking News: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पुष्कर पहुंचे। वे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. इंदुशेखर पंचोली की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। | 

अजमेर न्यूज़: राज्यपाल वागडे ने लगाई परिक्रमा बाबा भैरव के जयकारों से गूंजा राजगढ़ धाम राजगढ़ धाम पर महाकुम्भ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

Post Views 21

December 25, 2025

सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ पर आए हुए श्रद्धालुओं को अद्भुत चमत्कारी चिमटी का वितरण हुआ।

राज्यपाल वागडे ने लगाई परिक्रमाबाबा भैरव के जयकारों से गूंजा राजगढ़ धाम, राजगढ़ धाम पर महाकुम्भ, लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ के तत्वावधान मे ग्राम राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वीं वर्षगाँठ का महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर में प्रातः मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर पंड़ित चन्द्रप्रकाश दाधीच, संजय, कुलदीप, हर्ष, रजत देवेन्द्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराज, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजेन्द्र भाईसाहब व प्रताप राव के सान्ध्यि में हवन-यज्ञ सम्पन्न करवाया। हवन की पूर्णाहुती के बाद माँ कालिका व बाबा भैरव की व गुरूआरती हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज तथा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा के द्वारा मंदिर पर ध्वजारोहण से हुआ। इस अवसर पर भैरवधाम पर प्रदेश के अन्य राजनैतिक व प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालुओं की संख्या लाखों के आंकड़े को भी पार कर गई। श्रद्धालु सायंकाल आरती तक धाम पर आकर परिक्रमा करते रहे और बाबा भैरव व माँ कालिका के समक्ष शीश झुकाकर चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। वर्षगांठ महोत्सव पर विश्व प्रसिद्ध नगाडा वादक पुष्कर के नाथूलाल  सोलंकी व उनकी टीम ने मनमाहक प्रस्तुति दी। भजन गायक कलाकार ओम मुण्डेल, सुनीता स्वामी, ज्याति सैनी ने बाबा भैरव के सुन्दर सुन्दर भजन गाए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

भय का नाश करने वाला भैरव - राज्यपाल हरिभाउ बागडे

मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाउ बागडे ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ धाम पर प्रथम बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। धाम पर पहुंचकर जितना सुना था उससे अधिक देखा व पाया गया। राजगढ धाम राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में अद्भुत ख्याति प्राप्त देवस्थान है जहाँ चम्पालाल महाराजश्री निस्वार्थ भाव से मानव जीव प्राणी की सेवा कर रहे हैं जिसका बखान शब्दों के माध्यम से नहीं किया जा सकता है एवं महाराजश्री द्वारा जो राष्ट्रीय स्तर पर समाज के कल्याणकारी कार्य जैसे नशामुक्ति का अभियान व समाजकंटकों द्वारा की जा रही कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में धाम पर चल रहे महाअभियान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व जल स्वालम्बन अपने आप में अनूठी मिसाल व्यक्त करता है। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया।

सच्चे मन से एक परिक्रमा, हो मनोकामना पूरी - चम्पालाल महाराज*

मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की वर्षगाँठ के शुभअवसर पर चम्पालाल महाराज ने आने वाले समस्त श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की सच्चे मन व आस्था से एक परिक्रमा करता है बाबा भैरवनाथ व मां कालिका के शुभ आशीर्वाद से उसके सभी कष्टों का अंत होता है। भगवान देता है, लेता नहीं। राजगढ़ धाम पर आज तक भी कोई भिखारी मंदिर के बाहर भीख मांगता नजर नहीं आया है क्योंकि भिक्षावृत्ति समाज व हमारे देश के लिए अभिशाप के रूप में न उभरे जिसके लिए धाम पर देने वाला बाबा भैरव इतना मजबूत है कि भिखारी की भी तमाम आवश्यकताएँ की पूर्ति कर देता है जिससे उनकी भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति समाप्त हो जाती है। भिक्षावृत्ति उन्नमूलन अभियान राज्य सरकार चला रही है जबकि राजगढ़ भैरव धाम पर पिछले कई वर्षों से यह अभियान अनवरत जारी है।

चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से राजगढ़ मसाणिया धाम पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एवं नशं की प्रवृति को त्यागने के लिये 25 दिसम्बर को लाखों श्रद्वालुओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ पर आए हुए श्रद्धालुओं को अद्भुत चमत्कारी चिमटी का वितरण हुआ। सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ पर श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा देश-प्रदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं के लिए पूर्व संध्या से ही निःशुल्क चाय व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालुओं की संख्या डेढ लाख के आंकड़े को भी पार कर गई।

धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि हरिभाउ बागडे राज्यपाल राजस्थान, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष, केबीनेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजेन्द्र भाईसाहब, सम्भागीय आयुक्त अजमेर शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर लोकबन्धु, पुलिस अधीक्षक अजमेर वन्दिता राणा, एडीएम सिटी नरेन्द्र मीणा, एडीए सचिव अनिल कुमार पुनिया, धनराज संघ प्रचारक, सोनादेवी बावरी पूर्व विधायक रायसिंहनगर, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद देवीलाल यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी राजेश कुमार, वृत्ताधिकारी नसीराबाद कृष्ण कुमार यादव, मेला मजिस्ट्रेट राकेश किराड़, थानाधिकारी सदर नसीराबाद अशोक बिशु, चेतन प्रकाश सहायक अभियन्ता, प्रीति बघेल कनिष्ठ अभियन्ता, सीआईडी जोन यूनिट नसीराबाद के विजयराज आदि ने भी मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved