Post Views 61
December 25, 2025
उदयपुर में अपने घर का सपना देख रहे हजारों लोगों का इंतजार खत्म हो गया। उदयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं के तहत 1109 प्लॉट के आवंटन के लिए ई-लॉटरी निकाली गई। इस बहुप्रतीक्षित लॉटरी में सफल आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। लॉटरी कार्यक्रम बलीचा स्थित दक्षिण विस्तार योजना के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ, जहां यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ई-लॉटरी का बटन क्लिक कर प्रक्रिया की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में यूडीए अधिकारी और आवेदक मौके पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, पूर्व विधायक वंदना मीणा और पूर्व यूआईटी चेयरमैन रविंद्र श्रीमाली भी उपस्थित रहे। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि उद्यम विहार (कलड़वास), साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए (सविना खेड़ा) और नांदेश्वर एन्क्लेव (नोहरा) योजनाओं की ई-लॉटरी पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी प्रक्रिया से निकाली गई है। लॉटरी जिला कलेक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई। लॉटरी के बाद सफल आवेदकों की सूची और प्रतीक्षा सूची यूडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अब अगले चरण में सफल आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके लिए शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि किसका नाम सूची में है और किसे अभी इंतजार करना होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved