Post Views 41
December 25, 2025
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। युवक घर में मृत अवस्था में मिला, जबकि परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। घटना का पता परिजनों को सुबह चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान नयागुड़ा निवासी लक्ष्मण खेर के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक के 13 वर्षीय बेटे हरीश ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उसके पिता को जबरन कार में बैठाकर ले जाकर धमकाया था। इसके बाद से वे काफी तनाव में थे। मृतक के चाचा मोहनलाल गमेती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए भतीजे की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पहले उन्हें फोन पर बीमारी से मौत की सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पहुंचने पर हालात कुछ और ही मिले, जिससे संदेह गहराया। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस जमीन विवाद सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। फिलहाल सवाल यही हैकृयह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई दबा हुआ सच छिपा है? पुलिस जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved