राजस्थान न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बीडीएस (BDS) प्रवेश घोटाले पर कड़ा रुख अपनाते हुए 11 निजी डेंटल कॉलेजों पर कुल 110 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन कॉलेजों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अयोग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया। हालांकि, मानवीय आधार पर कोर्ट ने उन छात्रों की डिग्रियां रद्द होने से बचा ली हैं, जिन्होंने अपना कोर्स पूरा कर लिया है।यह फैसला जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की पीठ ने 18 दिसंबर को शैक्षणिक सत्र 2016-17 में हुए बीडीएस एडमिशन फर्जीवाड़े पर सुनाया। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत असाधारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए छात्रों के करियर को राहत दी, लेकिन दोषी संस्थानों और राज्य सरकार पर सख्त टिप्पणी की। 2 साल की नि:शुल्क सेवा अनिवार्य कोर्ट ने डिग्री को नियमित तो किया, लेकिन इसके साथ एक बड़ी शर्त भी रखी। डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों को राजस्थान राज्य में दो साल तक नि:शुल्क (Pro-bono) सेवा देनी होगी। इसके लिए उन्हें आठ सप्ताह के भीतर शपथ पत्र दाखिल करना होगा, जिसमें वे प्राकृतिक आपदाओं, स्वास्थ्य आपात स्थितियों या महामारी के समय राज्य को बिना किसी पारिश्रमिक के सेवाएं देने का वचन देंगे। यह राहत केवल कोर्स पूरा कर चुके छात्रों के लिए होगी, अधूरे कोर्स वालों को कोई राहत नहीं दी गई है। कॉलेजों की लालच भरी मनमानी पर कोर्ट सख्त सुप्रीम कोर्ट ने माना कि नीट (NEET) के न्यूनतम पर्सेंटाइल को कम करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है, जो डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) की सलाह से ही ऐसा कर सकती है। लेकिन राजस्थान सरकार ने अपने स्तर पर पहले 10 पर्सेंटाइल और फिर 5 पर्सेंटाइल की छूट दे दी। कोर्ट ने इसे अवैध करार दिया। कोर्ट ने यह भी पाया कि निजी कॉलेजों ने इस छूट से भी आगे बढ़कर शून्य या नेगेटिव अंक वाले छात्रों को प्रवेश दे दिया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। पीठ ने कहा कि यह सब हर सीट भरने के लालच में किया गया, जो दंत चिकित्सा शिक्षा के मानकों का मजाक उड़ाने जैसा है। जुर्माने की राशि सामाजिक कल्याण में होगी उपयोग कोर्ट ने प्रत्येक अपीलकर्ता डेंटल कॉलेज पर 10-10 करोड़ रुपये और राजस्थान राज्य पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राशि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जमा होगी। इससे प्राप्त ब्याज का उपयोग वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, वन स्टॉप सेंटर और बाल देखभाल संस्थानों के रखरखाव व उन्नयन में किया जाएगा, जिसकी निगरानी राजस्थान हाईकोर्ट के पांच न्यायाधीशों की समिति करेगी।
Read more 20th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: विधायक निधि कोष में कमीशन मांगने के मामले की जांच के तहत राजस्थान विधानसभा की सदाचार कमेटी ने शुक्रवार को तीनों आरोपित विधायकों से वन-टू-वन पूछताछ की। यह पूछताछ प्रातः काल 11:00 बजे विधानसभा परिसर में हुई, जिसमें सबसे पहले निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत, उसके बाद कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और अंत में भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा को बुलाया गया। पूछताछ के दौरान कमेटी ने तीनों विधायकों से सीधा सवाल किया—“क्या आपने कमीशन मांगा?”जवाब में तीनों विधायकों ने स्वयं को पूरी तरह निर्दोष बताया और आरोपों से इनकार किया। सबूत पेश करने के लिए समय मांगा जब कमेटी ने उनसे अपने दावों के समर्थन में सबूत मांगे, तो तीनों ने समय की मांग की। भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने 15 दिन का, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने 7 दिन का और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने 10 दिन का समय मांगा। सदाचार कमेटी ने तीनों की मांग स्वीकार कर ली है। अब तीनों विधायकों को समय सीमा पूरी होने के बाद अलग-अलग तारीखों में दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।आगे की कार्रवाई तीनों विधायकों द्वारा सबूत प्रस्तुत करने और दोबारा पूछताछ के बाद तय होगी। सदाचार कमेटी की कड़ी चेतावनी—“भ्रष्टाचार हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे: कैलाश वर्मा शुक्रवार को विधानसभा की सदाचारकमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार साबित होता है, तो कमेटी इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि कमेटी सत्यता स्थापित करने के लिए स्टिंग करने वाले पत्रकार को भी बुलाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनके पास कौन से साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सदाचार कमेटी पूरी गंभीरता और निष्पक्षता से जांच कर रही है। वर्मा ने सख्त लहजे में कहा— “यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सामने आता है, तो कमेटी उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा।” कमेटी की जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। विधायक ऋतु बनावत बोलीं—“हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक पक्ष देखकर निर्णय नहीं किया जा सकता” विधायक निधि में कमीशनखोरी के आरोपों की जांच कर रही विधानसभा की सदाचार कमेटी के सामने शुक्रवार को निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पेश हुईं। कमेटी की ओर से जारी नोटिस पर उपस्थित होकर बनावत ने अपना पक्ष विस्तार से रखा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक ही पक्ष देखकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।” ऋतु बनावत ने बताया कि जिस दिन से यह खबर प्रकाशित हुई है, वह लगातार अपना पक्ष स्पष्ट कर रही हैं। विधायक ने कहा कि कमेटी ने उनसे पूछा कि खबरों में जो वीडियो और आरोप सामने आए हैं, उनमें उनकी भूमिका क्या है। इसके जवाब में उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया और यह भी कहा कि उनके खिलाफ प्रसारित वीडियो ‘एडिटेड’ है। उन्होंने दावा किया कि वास्तविक संदर्भ को हटाकर भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बनावत ने कहा कि विधायक निधि खर्च करने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन होती हैं और यह प्रत्येक मद में खर्च नहीं की जा सकती। ऐसे में कमीशन लेने का आरोप निराधार है। सदाचार कमेटी ने उनसे और दस्तावेज मांगे हैं, जिसके लिए उन्होंने समय मांगा है। अब अगली सुनवाई में वे आवश्यक रिकॉर्ड प्रस्तुत करेंगी। कैमरे में कैद हुई डील मामला तब सामने आया जब एक अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में तीनों विधायक अपने विधायक फंड से विकास कार्यों की सिफारिश के बदले कमीशन की डील करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गए थे। रिपोर्टर ने डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर संपर्क किया और इस कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया।
Read more 19th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात एक होटल में चल रही रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति गतिविधियों का भंडाफोड़ करते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 31 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं दिल्ली और अन्य राज्यों से वेश्यावृत्ति के लिए लाई गई थीं, जबकि ज्यादातर पुरुष मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो उदयपुर में अय्याशी करने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 16 दिसंबर को सूचना मिली कि विस्मा गांव के पास इन्द्रप्रस्थ हैरिटेज रिसोर्ट होटल में इंदौर निवासी राजेश शर्मा और दिल्ली निवासी ऋषभ राजपूत रेव पार्टी आयोजित कर रहे हैं। पार्टी में शराब, मुजरा और अनैतिक कृत्यों के लिए दिल्ली से युवतियां बुलाई गई थीं। रेड से पहले बोगस ग्राहक भेजा सूचना की पुष्टि के बाद डीवाईएसपी गोपाल चंदेल ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए एक बोगस ग्राहक को होटल के भीतर भेजा। अंदर की स्थिति स्पष्ट होते ही पुलिस टीम ने दबिश दी, जिसके बाद रिसोर्ट में हड़कंप मच गया। होटल के कमरों में सेक्स रैकेट उजागर तलाशी के दौरान शराब पार्टियां,अश्लील नृत्य (मुजरा) और वेश्यावृत्ति की गतिविधियां पाई गईं। पुलिस ने मौके से 31 पुरुष और 8 युवतियों को गिरफ्तार किया। इनमें पार्टी आयोजक राजेश शर्मा, ऋषभ राजपूत, और होटल संचालक मूलाराम (निवासी सादड़ी) भी शामिल हैं। 7,000 रुपये वसूली जा रही थी फीस पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में प्रवेश और अनैतिक गतिविधियों के लिए 7,000 रुपये की फीस ली जा रही थी। मौके से अंग्रेजी ब्रांडेड शराब, साउंड सिस्टम,नगदी, मोबाइल,और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति, आर्म्स, अनैतिक गतिविधियों और शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।परिवारों को भी भेजी गई सूचना
Read more 19th Dec 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और देश के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार सुबह 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने लातूर स्थित अपने निवास देवघर में सुबह 6:30 बजे अंतिम सांस ली। कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे पाटिल का वहीं उपचार चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। परिवार में बेटे शैलेश, बहू अर्चना और दो पोतियां हैं। शिवराज पाटिल भारतीय राजनीति के उन चुनिंदा नेताओं में रहे, जिन्होंने लंबे समय तक केंद्र की सत्ता में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। लातूर लोकसभा सीट से वे 7 बार सांसद रहे और इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के अत्यंत विश्वस्त नेताओं में शामिल थे। 1980 के दशक में उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया, जबकि 1991 से 1996 तक वे लोकसभा के 10वें अध्यक्ष रहे—जो उनके संसदीय अनुभव और नेतृत्व क्षमता का बड़ा प्रतीक माना जाता है।
Read more 12th Dec 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस डिनर को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के दोनों प्रमुख नेताओं — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे — को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को इस आयोजन में आमंत्रण मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे पार्टी में असंतोष और गहराया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष को इस रात्रिभोज में नहीं बुलाया गया। राहुल गांधी ने लगाया सरकार पर असुरक्षा का आरोप राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का विपक्षी नेताओं से मिलना भारत की एक पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या डॉ. मनमोहन सिंह की, विपक्ष के नेताओं से संवाद हमेशा होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार विपक्ष को इस प्रक्रिया से दूर रखती है, जिससे सरकार की असुरक्षा की भावना झलकती है। शशि थरूर को मिला न्योता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुष्टि की है कि उन्हें विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुतिन के सम्मान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी को क्यों नहीं बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Read more 6th Dec 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved