For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113859982
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान ,जांच दल द्वारा 6 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त |  Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पशुपालन विभाग अजमेर के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। |  Ajmer Breaking News: पिछली रात हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) के मुक़द्दस आस्ताने पर ब्राज़ील से आए हुए १०८ ज़ाएरिन का रूह परवर इज्तिमा हुआ। |  Ajmer Breaking News: जयपुर के बाद अब अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट और ख्वाजा साहब की दरगाह को बम से उड़ने की धमकी का मिला ईमेल, |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत युवती से अश्लील हरकतें,छेड़छाड़, पीछा करने ओर वीडियो वायरल करने का मामला आया सामने,  |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड़ कृषि मंडी के पास सूखी झाड़ियों में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: माखूपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लेथ मशीन पर काम रहे कर्मचारी के साथ हुआ हादसा,  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में 2026 से शुरू होगा भव्य 200 कुंडीय शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ, तैयारियाँ हुई तेज |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ धाम पर स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ को लेकर प्रशासनिक बैठक सम्पन्न , तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त |  Ajmer Breaking News: राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर में अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मनाया गया। | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी दिवस को लेकर IAS अधिकारियों से की वर्चुअल बैठक: 10 दिसंबर के कार्यक्रम के लिए दिया आमंत्रण

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा और समन्वय स्थापित करना था। सीएम शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में सेवाएं दे रहे राजस्थानी मूल के अफसरों और प्रतिभाओं को एक मंच पर जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को सम्मानित करेगी और प्रदेश के विकास में उनकी सहभागिता को और मजबूत करने की दिशा में फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को 10 दिसंबर 2025 को होने वाले कार्यक्रम में सादर आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में उनकी उपस्थिति न केवल प्रशासनिक क्षमता को सुदृढ़ करेगी बल्कि प्रवासी राजस्थानी समुदाय को भी प्रेरणा देगी। राजस्थान सरकार इस बार प्रवासी राजस्थानी दिवस को बड़े स्तर पर मना रही है, जिसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक, आर्थिक और निवेश से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों के सुझावों के आधार पर कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा हुई।

Read more 4th Dec 2025

राजस्थान न्यूज़: दिल्ली में 14 दिसंबर की वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली: राजस्थान को 50 हजार कार्यकर्ताओं का टार्गेट, 9 दिसंबर को जयपुर आएंगे के.सी. वेणुगोपाल

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में कांग्रेस संगठन का नया ढांचा घोषित होते ही पार्टी हाईकमान ने राज्य को बड़ा लक्ष्य सौंप दिया है। दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ महारैली के लिए राजस्थान से 50 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का टार्गेट मिला है।राजस्थान में 50 में से 45 जिलों के नए जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर ने अभी तक अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बनाई है। ऐसे में भीड़ जुटाने का मुख्य जिम्मा अब पुराने जिलाध्यक्षों, विधायकों, सांसदों, पूर्व प्रत्याशियों और विधानसभा क्षेत्र समन्वयकों के कंधों पर डाला जा रहा है। 9 दिसंबर को जयपुर आएंगे के.सी. वेणुगोपाल;महारैली की तैयारियों की निगरानी के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल 9 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे। वे वरिष्ठ नेताओं, जिलाध्यक्षों और समन्वयकों के साथ विशेष बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की ओर से योजना बनाई जा रही है कि 67 विधायकों को,133 विधानसभा प्रत्याशियों को,25 लोकसभा प्रत्याशियों को प्रत्येक को 500-500 लोगों को दिल्ली लाने का लक्ष्य दिया जाए। इसका मतलब है कि हर नेता को कम से कम 5 से 6 बसों की व्यवस्था करनी होगी। प्रदेश कांग्रेस ने इस संबंध में बड़े स्तर पर संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि राजस्थान से 50 हजार कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। 5 और 6 दिसंबर को जयपुर में डोटासरा विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों, सांसद व सांसद प्रत्याशियों की बैठक लेंगे। सभी नए जिलाध्यक्षों और विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त समन्वयकों को उनके-अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।लक्ष्य है कि 14 दिसंबर की महारैली में राजस्थान सबसे अधिक भीड़ ले जाए। नए जिलाध्यक्षों ने अभी तक अपनी कार्यकारिणी नहीं बनाई है, इसलिए संगठनात्मक नेटवर्क पुराने पदाधिकारियों पर ही निर्भर रहेगा।कई जिलों में समन्वयक और विधानसभा प्रभारी भी अभी नियुक्त किए जा रहे हैं। ऐसे में रैली तक के अगले 10 दिन संगठन के लिए चुनौती भरे साबित होंगे।

Read more 4th Dec 2025

राजस्थान न्यूज़: 900 करोड़ JJM घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

राजस्थान न्यूज़: पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जल जीवन मिशन (JJM) के 900 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में गिरफ्तार किए गए जोशी को बुधवार (3 दिसंबर) को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी। इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में बंद जोशी लगभग 7 महीने बाद जेल से बाहर आ सकेंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश जोशी को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी के तुरंत बाद अप्रैल के अंत में उन्हें पत्नी के निधन के कारण कुछ दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी। वह अवधि समाप्त होने के बाद से जोशी लगातार जेल में थे। 26 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद 21 नवंबर को आदेश सुरक्षित रख लिया गया था। बुधवार को जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ए. जी. मसीह की खंडपीठ ने आदेश सुनाते हुए जोशी को जमानत देने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही ED की ओर से किए गए कई दावों पर कोर्ट ने सवाल भी उठाए। जमानत का आधार—"अगर रिश्वत थी, तो वापस क्यों की?" सुनवाई के दौरान महेश जोशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और वकील विवेक जैन ने तर्क दिया कि जोशी पिछले 7 महीनों से जेल में हैं और अभी तक ट्रायल शुरू तक नहीं हुआ है। ED ने जो दस्तावेज और रिकॉर्ड प्रस्तुत किए हैं, उनसे रिश्वत के आरोपों की पुष्टि नहीं होती। ED का आरोप था कि जोशी ने अपने बेटे की फर्म को लोन दिलवाने के नाम पर 55 लाख रुपए की रिश्वत ली। बचाव पक्ष ने अदालत में बताया कि यह पूरी राशि बाद में संबंधित फर्म को वापस लौटा दी गई। वकीलों ने कहा कि अगर यह रिश्वत होती, तो इसे वापस क्यों किया जाता? इस सवाल का ED के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि जब तक ट्रायल पूरा नहीं होता, आरोपी को जेल में रखना न्यायसंगत नहीं है। कोर्ट ने इन तर्कों पर विचार करते हुए जमानत मंजूर कर ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जोशी के समर्थकों और कांग्रेस में राहत की भावना देखी जा रही है, जबकि ED मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

Read more 3rd Dec 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: अहमदाबाद में बड़ा ड्रग्स नेटवर्क पकड़ा: सांचौर निवासी दंपती गिरफ्तार, 35.77 लाख की MD ड्रग्स बरामद

राष्ट्रीय न्यूज़: अहमदाबाद/सांचौर। अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर निवासी दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अहमदाबाद के वाडज इलाके में स्थित एक किराए के मकान पर छापेमारी की, जहां से 35.77 लाख रुपए मूल्य की मेथाम्फेटामाइन (MD) ड्रग्स बरामद की गई। दंपती गिरफ्तार—357 ग्राम से अधिक MD, पैकिंग सामग्री जब्त अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल के नेतृत्व में टीम ने वाडज क्षेत्र के अखबार नगर सर्कल के पास बने मकान पर कार्रवाई की। यहां से कमलेश बिश्नोई (28) और उसकी पत्नी राजेश्वरी बिश्नोई (24) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को 357-358 ग्राम एमडी ड्रग्स, डिजिटल वजन मशीन, प्लास्टिक जिप बैग और पैकिंग सामग्री मिली। पुलिस को आशंका है कि यह मकान पिछले लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। ममेरा भाई असली मास्टरमाइंड—राजस्थान-गुजरात नेटवर्क जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश्वरी का ममेरा भाई सुभाष गोदारा, निवासी कांटोल (सांचौर), इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है। सुभाष ने तेज मुनाफे का लालच देकर दंपती को इस अवैध धंधे में शामिल किया। पुलिस के अनुसार, पिछले पांच महीनों में राजेश्वरी 4–5 बार राजस्थान से अहमदाबाद MD ड्रग्स पहुंचा चुकी है और स्थानीय पैडलर्स को सप्लाई करती थी। लखनऊ से खरीदता था माल—तीन राज्यों में फैला नेटवर्क पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुभाष उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ड्रग्स खरीदता था। वहां से माल पहले राजस्थान के सांचौर आता और फिर गुजरात में सप्लाई किया जाता था।सुभाष कई सप्लायरों को ड्रग्स उपलब्ध कराता था। दंपती को माल वह बिना भुगतान देता था और बिक्री के बाद रकम वसूलता था। शिक्षित युवती, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पुलिस के अनुसार, राजेश्वरी बीएड तक शिक्षित है और दंपती का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। तेज पैसे कमाने की चाहत में वह इस गोरखधंधे में शामिल हुई।

Read more 3rd Dec 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में करेंगे विवाह

राष्ट्रीय न्यूज़: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक और सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। वे हरियाणा की शिप्रा के साथ होटल ताज आमेर में देशभर से पहुंचे साधु-संतों और distinguished मेहमानों की मौजूदगी में वैदिक रीति-रिवाजों से सात फेरे लेंगे। विवाह समारोह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इस शाही और आध्यात्मिक वातावरण से सजे विवाह में देश-विदेश से प्रमुख संत, महंत और जानी-मानी हस्तियां जयपुर पहुंचेंगी। विवाह समारोह में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई प्रतिष्ठित नामों को आमंत्रण भेजा गया है। जयपुर के प्रमुख संत-महंतों की उपस्थिति भी इस विवाह को विशेष बनाएगी। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी समेत कई संत समारोह में मौजूद रहेंगे। इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए तैयार किए गए विशेष आमंत्रण पत्र की देशभर में चर्चा हो रही है। विवाह निमंत्रण के साथ वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी, अन्य मंदिरों के लड्डू और पवित्र प्रसाद शामिल हैं। परिवार और आयोजन समिति के अनुसार यह विवाह आध्यात्मिकता, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम होगा।

Read more 3rd Dec 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग को रोकने के लिए घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान ,जांच दल द्वारा 6 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त

New! जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पशुपालन विभाग अजमेर के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया।

New! पिछली रात हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती (रहमतुल्लाह अलैह) के मुक़द्दस आस्ताने पर ब्राज़ील से आए हुए १०८ ज़ाएरिन का रूह परवर इज्तिमा हुआ।

New! जयपुर के बाद अब अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट और ख्वाजा साहब की दरगाह को बम से उड़ने की धमकी का मिला ईमेल,

New! हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत युवती से अश्लील हरकतें,छेड़छाड़, पीछा करने ओर वीडियो वायरल करने का मामला आया सामने, 

New! रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड़ कृषि मंडी के पास सूखी झाड़ियों में लगी भीषण आग,

New! माखूपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लेथ मशीन पर काम रहे कर्मचारी के साथ हुआ हादसा, 

New! पुष्कर में 2026 से शुरू होगा भव्य 200 कुंडीय शत गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ, तैयारियाँ हुई तेज

New! राजगढ़ धाम पर स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ को लेकर प्रशासनिक बैठक सम्पन्न , तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

New! महिला को बातों में उलझाकर 5.50 लाख की ज्वेलरी ठगी, नकली नोट देकर गिरवी रखी थी ज्वेलरी