Post Views 11
December 20, 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीटीआई परीक्षा - 2022 में 10 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
आरपीएससी द्वारा कराई गई वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा - 2022 में डमी कैंडिडेट बने स्कूल लेक्चरर को अजमेर जिला पुलिस ने बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 10 लाख रुपए लेकर असल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी, जिस अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी वह पास भी हो गया। लेकिन डॉक्यूमेंट और फिजिकल वेरिफिकेशन में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया पुलिस असल अभ्यर्थी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।डमी कैंडिडेट फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। अभय कमांड के एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डूंगरी जालोर में पोस्टेड लेक्चरर 31 वर्षीय हुकमाराम जाट को शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी लेक्चरर और मुख्य कैंडिडेट गेनाराम जाट आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। जिसके कारण गेनाराम ने लेक्चरर हुकमाराम से संपर्क कर उसकी जगह एग्जाम देने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा तय किया इसके बाद गेनाराम की जगह लेक्चरर की परीक्षा दी जिसमें वह सिलेक्ट भी हो गया था। लेकिन आरपीएससी द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। एएसपी ने बताया कि लेक्चरर ने अजमेर के श्रमजीवी कॉलेज में परीक्षा दी थी। आरोपी डमी कैंडिडेट हुकमाराम का साल 2021 में लेक्चरर भूगोल के पद पर आरपीएससी से चयन हो चुका है। फरारी के दौरान आरोपी लेक्चरर नशे का भी आदी हो चुका था।एएसपी गणेशाराम ने बताया कि 30 अप्रैल 2023 को आरपीएससी द्वारा 461 पदों के लिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 ली गई थी। इस परीक्षा में 4 कैंडिडेट और अन्य आरोपियों की ओर से षड्यंत्र पूर्वक मूल प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के स्थान पर स्कैन फोटो जनरेट कर परीक्षा में खुद के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाए
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved