For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114940343
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से बतायी राज्य सरकार की उपलब्धियां,विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, आमजन में वितरित किया प्रचार साहित्य |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में बागेश्वर धाम हनुमंत कथा की तैयारियां तेज, पुराने रंगजी मंदिर में सनातन योद्धाओं की बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश, शहर होगा जगमग, सैकड़ों स्थानों पर लगेंगी हाई वोल्टेज लाइट्स |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष, विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने ग्राम खरेखड़ी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीटीआई परीक्षा - 2022 में 10 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  |  Ajmer Breaking News: जवाहर रंगमंच के जीर्णोद्धार से फिर लौटेगी सांस्कृतिक रौनक, विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने किया शुभारम्भ |  Ajmer Breaking News: अजमेर में अधिवक्ताओं का हंगामा: सड़क पर PWD अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने बचाया: स्पीड ब्रेकर विवाद पर शहर में तनाव |  Ajmer Breaking News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के 2 वर्ष,नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष ,नव उत्थान–नई पहचान,बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान,जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित | 

अजमेर न्यूज़: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीटीआई परीक्षा - 2022 में 10 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 

Post Views 11

December 20, 2025

डमी कैंडिडेट फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।  

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीटीआई परीक्षा - 2022 में 10 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 

आरपीएससी द्वारा कराई गई वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा - 2022 में डमी कैंडिडेट बने स्कूल लेक्चरर को अजमेर जिला पुलिस ने बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 10 लाख रुपए लेकर असल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी, जिस अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी वह पास भी हो गया। लेकिन डॉक्यूमेंट और फिजिकल वेरिफिकेशन में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया पुलिस असल अभ्यर्थी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।डमी कैंडिडेट फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।  अभय कमांड के एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल डूंगरी जालोर में पोस्टेड लेक्चरर 31 वर्षीय हुकमाराम जाट को शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी लेक्चरर और मुख्य कैंडिडेट गेनाराम जाट आस-पास के गांव के रहने वाले हैं। जिसके कारण गेनाराम ने लेक्चरर हुकमाराम से संपर्क कर उसकी जगह एग्जाम देने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा तय किया इसके बाद गेनाराम की जगह लेक्चरर की परीक्षा दी जिसमें वह सिलेक्ट भी हो गया था। लेकिन आरपीएससी द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। एएसपी ने बताया कि लेक्चरर ने अजमेर के श्रमजीवी कॉलेज में परीक्षा दी थी। आरोपी डमी कैंडिडेट हुकमाराम का साल 2021 में लेक्चरर भूगोल के पद पर आरपीएससी से चयन हो चुका है। फरारी के दौरान आरोपी लेक्चरर नशे का भी आदी हो चुका था।एएसपी गणेशाराम ने बताया कि 30 अप्रैल 2023 को आरपीएससी द्वारा 461 पदों के लिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 ली गई थी। इस परीक्षा में 4 कैंडिडेट और अन्य आरोपियों की ओर से षड्यंत्र पूर्वक मूल प्रवेश पत्र पर लगी फोटो के स्थान पर स्कैन फोटो जनरेट कर परीक्षा में खुद के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाए 


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved