Post Views 21
December 20, 2025
जवाहर रंगमंच के जीर्णोद्धार से फिर लौटेगी सांस्कृतिक रौनक, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया शुभारम्भ
शहर के मध्य स्थित रंगमंच को मिली आधुनिक पहचान, आमजन को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं- देवनानी
अजमेर, 20 दिसम्बर। शहर के हृदय स्थल पर स्थित जवाहर रंगमंच के व्यापक जीर्णोद्धार के पश्चात शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसका विधिवत शुभारम्भ किया। इसमें लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से किए गए नवीनीकरण कार्य में कार्पेट, स्टेज, साउंड, लाइट, वॉल सहित अन्य कार्य शमिल है। जवाहर रंगमंच एक बार फिर सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि वर्ष 1997 में निर्मित जवाहर रंगमंच शहर की सांस्कृतिक पहचान रहा है। वर्ष 2010 के बाद लंबे समय तक इसका समुचित आधुनिकीकरण नहीं हुआ। अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने के बाद यह रंगमंच नए स्वरूप में आमजन की सेवा के लिए समर्पित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जवाहर रंगमंच के लिए 4 करोड़ 92 लाख 91 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। इसके अंतर्गत 210 टन क्षमता का आधुनिक चिलर प्लांट एयर हैंडलिंग यूनिट के साथ स्थापित किया गया। ऑडिटोरियम में अकॉस्टिक वॉल पैनलिंग, स्टेज फ्लोरिंग, कार्पेटिंग, कुर्सियों की मरम्मत, फॉल्स सीलिंग, बाथरूम सैनिटरी व टाइल्स सहित व्यापक इंटीरियर कार्य किए गए।इसमें स्टेज के लिए नई एफओएच बार, आरजीबी लाइट्स, मोटराइज्ड कर्टन, फ्रिल एवं विंग्स लगाए गए। साथ ही साउंड सिस्टम को उन्नत करते हुए नए स्पीकर, एम्पलीफायर एवं प्रोजेक्टर स्थापित किए गए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी के लिए स्मोक डिटेक्टर, फायर पैनल, बीम डिटेक्टर एवं फायर पंप लगाए गए। लाइटिंग कार्यों में सीलिंग लाइट, डेकोरेटिव पोल, वायरिंग, ट्रांसफॉर्मर, केबल एवं आरएमयू का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य स्थित होने के कारण यह रंगमंच आमजन के लिए अत्यंत सुगम है। इससे यहां विभिन्न प्रकार के आयोजन सरलता से संपन्न किए जा सकेंगे।
देवनानी ने कहा कि जीर्णाेद्धार के तहत रंगमंच को पूर्णतः वातानुकूलित किया गया है तथा दर्शकों के लिए आरामदायक कार्पेटेड कुर्सियां लगाई गई हैं। आधुनिक लाइटिंग सिस्टम, साउंड प्रूफिंग, उच्च गुणवत्ता के स्पीकर, प्रोजेक्टर एवं फायर सेफ्टी सिस्टम जैसी सुविधाओं से यह रंगमंच अब बड़े स्तर के कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त बन गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्मोक डिटेक्टर, बीम डिटेक्टर एवं फायर फाइटिंग सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि जवाहर रंगमंच की दीवारों पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान सहित महान व्यक्तित्वों के चित्र लगाए जाएंगे। इससे यह स्थल सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ ऎतिहासिक चेतना का भी केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अजमेर प्रवेश स्थल पर सिंह प्रवेश द्वार का निर्माण, बड़े आयोजनों के लिए वृहद स्टेडियम एवं कन्वेंशन सेंटर, नगर निगम के नए कार्यालय का शुभारंभ तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के नए भवन का शीघ्र उद्घाटन प्रस्तावित है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आमजन से आह्वान किया कि शहर के विकास से संबंधित अपने सुझाव एवं आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव कार्यालय में भेज सकते हैं। आमजन की सहभागिता से सुंदर, स्वच्छ एवं विकसित अजमेर का निर्माण किया जाएगा, जो प्रदेश और देश के मानचित्र पर विशिष्ट पहचान बनाएगा।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, मंडल अध्यक्ष रचित कच्छावा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved